Question :

एक निर्माता किसी वस्तु को एक थोक विक्रेता को 50% लाभ पर बेचता है. थोक बिक्रेता उस वस्तु को किसी खुदरा व्यापारी को 20% लाभ पर 3600 रु◦ में बेचता है. निर्माता का लागत क्या है ?


A) 2000 रु◦
B) 2,500 रु◦
C) 2,700 रु◦
D) 3000 रु◦

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. 95% वोट वैध थे. सफल उम्मीदवार कुल वैध मतों का 60% मत प्राप्त करके 684 मतों से चुनाव जीत गया अवैध मतों की संख्या क्या थी ?


A) 36
B) 72
C) 90
D) 180

View Answer

Related Questions - 2


A की आय B से 40% अधिक है| यदि A की आय में 25% वृद्धि होती हैं और B की आय में 40% वृद्धि होती है, तो A और B के संयुक्त आय में वृद्धि प्रतिशत है-


A) 28.25
B) 34.5
C) 24.5
D) 31.25

View Answer

Related Questions - 3


चीनी के मूल्य में 30% की कमी हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत में इतनी वृद्धि कर दी कि चीनी के खर्च में केवल 10% की कमी हुई. यदि मूल्य कमी से पहले चीनी की खपत 14 किग्रा◦ थी, तो अब खपत कितना है ?


A) 18 किग्रा◦
B) 20 किग्रा◦
C) 25 किग्रा◦
D) 15 किग्रा◦

View Answer

Related Questions - 4


20% दूध पर, 10% जूतों पर 50% भोजन पर तथा 5% विजली पर व्यय करने के पश्चात् राम अपनी बचत से दो दर्जन जोड़े मोजों को खरीद सकता है. कुल मोजों को 120 रु◦ में बेचने पर उसे 100% का लाभ होता है. उसकी कुल आय कितनी थी ?


A) 1200 रु◦
B) 800 रु◦
C) 500 रु◦
D) 400 रु◦

View Answer

Related Questions - 5


एक आयत की लम्बाई में 25% वृद्धि तथा चौडाई में 25% कमी कर देने पर क्षेत्रफल में,


A) 2% वृद्धि होती है
B) 6.25% कमी होती है
C) 4% की कमी होती है
D) कोई परिवर्तन नहीं

View Answer