एक निर्माता किसी वस्तु को एक थोक विक्रेता को 50% लाभ पर बेचता है. थोक बिक्रेता उस वस्तु को किसी खुदरा व्यापारी को 20% लाभ पर 3600 रु◦ में बेचता है. निर्माता का लागत क्या है ?
A) 2000 रु◦
B) 2,500 रु◦
C) 2,700 रु◦
D) 3000 रु◦
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक भिन्न के अंश में 15% वृद्धि तथा हर में 8% कमी करने पर 16⁄15 प्राप्त होता है, तो वह भिन्न क्या है ?
A) 2⁄3
B) 3⁄4
C) 4⁄7
D) 1⁄3
Related Questions - 2
एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने कुल पूर्णाक का 75% अंक प्राप्त किया. तीन विषयों में से दो विषयों में उसे क्रमश: 60 तथा 82 अंक मिले. यदि पहले, दूसरे तथा तीसरे विषयों का पूर्णाक क्रमश: 75, 100 तथा 125 हो, तो तीसरे विषय में उसे कितने अंक मिले ?
A) 75
B) 80
C) 83
D) 85
Related Questions - 3
A की आय B की आय से 25% ज्यादा है तथा C की आय A और B की कुल आय से 65% कम है, तो C की आय A की आय से कितने % कम है?
A) 37
B) 35
C) 28
D) 32
Related Questions - 4
एक परीक्षा में 1000 लड़के तथा 800 लड़कियाँ थीं. 60% लड़के तथा 40 लड़कियाँ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हो, तो परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशत क्या है ?
A) 48.88%
B) 45.58%
C) 50.00%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
A, B तथा C के आय में 1 : 2 : 3 का अनुपात है. B तथा C का कुल आय 6000 रु◦ है. C की आय A की आय से कितना प्रतिशत अधिक है ?
A) 300
B) 600
C) 100
D) 200