चीनी के मूल्य में 20% की कमी आ जाने के कारण एक व्यक्ति 250 रु◦ में 5 किग्रा◦ चीनी अधिक खरीदता है. चीनी का प्रति किग्रा◦ घटा हुआ मूल्य क्या है ?
A) 8.50 रु◦
B) 10 रु◦
C) 11.50 रु◦
D) 12 रु◦
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक विद्यालय में कुल विद्यार्थियों का 65% छात्र है. यदि छात्र तथा छात्राओं की संख्या में 60 का अन्तर हो, तो उस विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है ?
A) 200
B) 250
C) 300
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. 95% वोट वैध थे. सफल उम्मीदवार कुल वैध मतों का 60% मत प्राप्त करके 684 मतों से चुनाव जीत गया अवैध मतों की संख्या क्या थी ?
A) 36
B) 72
C) 90
D) 180
Related Questions - 3
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इसमें कुल मतदाताओं में से 5% ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. सफल उम्मीदवार कुल मतों का 48% मत प्राप्त कर 1500 मतों से विजयी रहा. पराजित उम्मीदवार को कितने मत मिले ?
A) 72,000
B) 70,500
C) 70,000
D) 72,050
Related Questions - 5
श्रोताओं में से 1⁄6 भाग पुरुष तथा 1⁄3 भाग महिलायें हैं. शेष बच्चे हैं. बच्चों की कुल संख्या श्रोताओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 50%
D) इनमें से कोई नहीं