एक स्कूल में 4% छात्र वार्षिक परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए| कुल उपस्थित छात्रों में से 10% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके| शेष छात्रों में से, 50% ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये और 432 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन उन्हें डिस्टिंक्शन अंक नहीं मिल सके| स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है|
A) 1200
B) 1000
C) 878
D) 960
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक मशीन अभी खरीदी गई है. इसके मूल्य में 10% वार्षिक दर से कमी आ जाती है. यदि तीन वर्ष बाद इसका मूल्य 87480 रु◦ हो, तो मशीन का क्रय-मूल्य है ?
A) 1,20,000 रु◦
B) 1,30,000 रु◦
C) 2,00,000 रु◦
D) 80,000 रु◦
Related Questions - 2
A, B तथा C के आय में 1 : 2 : 3 का अनुपात है. B तथा C का कुल आय 6000 रु◦ है. C की आय A की आय से कितना प्रतिशत अधिक है ?
A) 300
B) 600
C) 100
D) 200
Related Questions - 3
किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष की 50% पुस्तके हिंदी भाषा में है. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें है ?
A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350
Related Questions - 4
एक नगर की जनसँख्या 8000 है. यह पहली वर्ष में 10% तथा दूसरी वर्ष में 20% बढती है. 2 वर्ष बाद जनसँख्या कितनी हो जाएगी ?
A) 15600
B) 15060
C) 10560
D) 80160
Related Questions - 5
A की आय B की आय से 25% ज्यादा है तथा C की आय A और B की कुल आय से 65% कम है, तो C की आय A की आय से कितने % कम है?
A) 37
B) 35
C) 28
D) 32