Question :

एक स्कूल में 4% छात्र वार्षिक परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए| कुल उपस्थित छात्रों में से 10% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके| शेष छात्रों में से, 50% ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये और 432 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन उन्हें डिस्टिंक्शन अंक नहीं मिल सके| स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है|    


A) 1200
B) 1000
C) 878
D) 960

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक कारखाने में वर्ष के आरम्भ में सभी कर्मियों का वेतन समान है. वर्ष के दौरान 13 स्टाफ का वेतन 3% बढ़ जाता है तथा 15 स्टाफ का वेतन 4% कम हो जाता है और बाकी लोगों का वेतन वही रहता है. वेतन में कितना प्रतिशत परिवर्तन हुआ?


A) 2% की कमी
B) 0.2% तक वृद्धि
C) 0.2% की कमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एक नगर की जनसँख्या 8000 है. यह पहली वर्ष में 10% तथा दूसरी वर्ष में 20% बढती है. 2 वर्ष बाद जनसँख्या कितनी हो जाएगी ?


A) 15600
B) 15060
C) 10560
D) 80160

View Answer

Related Questions - 3


60% पुरुष विवाहित हैं जबकि जनसंख्या का 60% महिलाएँ है. विवाहित जनसंख्या का प्रतिशत बताएँ. माना कि एक पुरुष एक महिला से विवाह करता है तथा विलोमत: ?


A) 36%
B) 48%
C) 52%
D) 64%

View Answer

Related Questions - 4


यदि चीनी के मूल्य में 21% की वृद्धि की जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 12%  की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ?


A) 7.4%
B) 7.2%
C) 7.6%
D) 7.8%

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी संख्या के 40% में 42 जोड़ने पर वही संख्या मिलती है, तो वह संख्या क्या है ?


A) 80
B) 70
C) 90
D) 150

View Answer