Question :

चीनी की कीमत में 20% की वृद्धि की गई है| चीनी की खपत में कितने प्रतिशत की कटौती की जानी चाहिए, जिससे चीनी पर हुए व्यय में कोई अतिरिक्त वृद्धि न हो? 


A) 8%
B) \(16\frac{2}{3}\%\)
C) 20%
D) \(83\frac{1}{3}\%\)

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


210 लीटर दूध तथा पानी के मिश्रण में 10% दूध है. कितना दूध और मिलाया जाए कि मिश्रण में दूध की मात्रा 30% हो जाए ?


A) 50 ली◦
B) 40 ली◦
C) 60 ली◦
D) 80 ली◦

View Answer

Related Questions - 2


एक शहर की जनसंख्या पहले वर्ष में 30% बढ़ी और अगले वर्ष 15% कम हो गई| यदि वर्तमान जनसंख्या 11,050 है, तो 2 वर्ष पहले की जनसंख्या कितनी थी? 


A) 10,050
B) 99,000
C) 10,000
D) 99,500

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी संख्या के 29 का 47 का 35 , 16 हो, तो उस संख्या का 40% क्या होगा ?


A) 210
B) 105
C) 126
D) 84

View Answer

Related Questions - 4


एक परीक्षा में 36% विद्यार्थी हिन्दी में तथा 47% अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण रहे. यदि दोनों विषयों में 22% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत क्या है ?


A) 30%
B) 39%
C) 35%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 5


पंकज को भूगोल में प्राप्त अंक उसे विज्ञान तथा इतिहास में मिले अंकों का 40% है. यदि उसे विज्ञान में इतिहास से 20 अंक अधिक मिलें हों तो भूगोल में उसने कितने अंक प्राप्त किए ?


A) 140
B) 60
C) 70
D) जानकारी अधूरी है

View Answer