चीनी की कीमत में 20% की वृद्धि की गई है| चीनी की खपत में कितने प्रतिशत की कटौती की जानी चाहिए, जिससे चीनी पर हुए व्यय में कोई अतिरिक्त वृद्धि न हो?
A) 8%
B) \(16\frac{2}{3}\%\)
C) 20%
D) \(83\frac{1}{3}\%\)
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
चीनी का भाव 15 रु. प्रति किग्रा. से 20 रु. प्रति किग्रा. होने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न बढे ?
A) 331⁄3%
B) 25%
C) 162⁄3%
D) 371⁄2%
Related Questions - 2
चीनी के मूल्य में 20% की कमी आ जाने के कारण एक व्यक्ति 250 रु◦ में 5 किग्रा◦ चीनी अधिक खरीदता है. चीनी का प्रति किग्रा◦ घटा हुआ मूल्य क्या है ?
A) 8.50 रु◦
B) 10 रु◦
C) 11.50 रु◦
D) 12 रु◦
Related Questions - 3
एक परीक्षा में, अनीता को 31% अंक मिले और वह 16 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गई| सुनीता ने 40% अंक प्राप्त किये और उसे आवश्यक उत्तीर्णांक से 56 अंक अधिक मिलें| उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक ज्ञात करें|
A) 3116
B) 7100
C) 264
D) 3944
Related Questions - 4
एक स्कूल में 4% छात्र वार्षिक परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए| कुल उपस्थित छात्रों में से 10% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके| शेष छात्रों में से, 50% ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये और 432 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन उन्हें डिस्टिंक्शन अंक नहीं मिल सके| स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है|
A) 1200
B) 1000
C) 878
D) 960
Related Questions - 5
श्रोताओं में से 1⁄6 भाग पुरुष तथा 1⁄3 भाग महिलायें हैं. शेष बच्चे हैं. बच्चों की कुल संख्या श्रोताओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 50%
D) इनमें से कोई नहीं