510 लीटर नमक तथा पानी के मिश्रण में 40% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाए कि मिश्रण में पानी 15% रह जाए ?
A) 150 ली◦
B) 200 ली◦
C) 100 ली◦
D) 120 ली◦
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
जब किसी संख्या के 7⁄8 में से उस संख्या का 60% घटाया जाता है, तो जो शेष बचता है वह 55 का 3⁄5 है. वह संख्या क्या है ?
A) 460
B) 440
C) 140
D) 120
Related Questions - 2
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. 95% वोट वैध थे. सफल उम्मीदवार कुल वैध मतों का 60% मत प्राप्त करके 684 मतों से चुनाव जीत गया अवैध मतों की संख्या क्या थी ?
A) 36
B) 72
C) 90
D) 180
Related Questions - 3
एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक प्राप्त करने पड़ते हैं. एक छात्र ने 30% अंक प्राप्त किया तथा वह 12 अंकों से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. पूर्णाक क्या है ?
A) 100
B) 110
C) 120
D) 125
Related Questions - 4
एक परीक्षा में 35% विद्यार्थी एक विषय में तथा 42% दूसरे विषय में उत्तीर्ण हुए. यदि 15% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 2500 हो, तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ?
A) 325
B) 1175
C) 2125
D) 2225