Question :

510 लीटर नमक तथा पानी के मिश्रण में 40% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाए कि मिश्रण में पानी 15% रह जाए ?


A) 150 ली◦
B) 200 ली◦
C) 100 ली◦
D) 120 ली◦

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


एक कारखाने में वर्ष के आरम्भ में सभी कर्मियों का वेतन समान है. वर्ष के दौरान 13 स्टाफ का वेतन 3% बढ़ जाता है तथा 15 स्टाफ का वेतन 4% कम हो जाता है और बाकी लोगों का वेतन वही रहता है. वेतन में कितना प्रतिशत परिवर्तन हुआ?


A) 2% की कमी
B) 0.2% तक वृद्धि
C) 0.2% की कमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


348 का 6623% = ?


A) 132
B) 230
C) 332
D) 232

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी संख्या के 14 का 13, 15 है, तो उस संख्या का 30% क्या है ?


A) 35
B) 36
C) 45
D) 54

View Answer

Related Questions - 4


एक नौकर को 1200 रु◦ महीना के साथ-साथ कुल बिक्री का 10% कमीशन भी मिलता है. यदि उसे महीने में कम से कम 5000 रु◦ मिलते हैं, तो महीने में उसे कम से कम कितनी विक्री करनी होगी ?


A) 30,000 रु◦
B) 3,500 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) 38,000 रु◦

View Answer

Related Questions - 5


किसी वस्तु पर दलाली की दर 8% से बढ़कर 10% होने पर भी एक दलाल की आय अपरिवर्तित रही. उसके व्यापार में कितनी प्रतिशत घटोतरी हुई ?


A) 2%
B) 16%
C) 28%
D) 80%

View Answer