अशोक के पास जो धनराशि थी उसका 20% उसने मनोज को दिया. बदले में मनोज ने अशोक से मिले धनराशि का 1⁄4 भाग अमर को दे दिया. अमर ने अपने प्राप्त धन में से जब 200 रु. टैक्सी ड्राइवर को दे दिया तो उसके पास 300 रु. बचे. अशोक के पास कितना धन था ?
A) 5,000 रु.
B) 7,000 रु.
C) 10,000 रु.
D) 8,000 रु.
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
प्रवीण की आय प्रदीप की आय से 20% कम है और प्रदीप की आय पंकज की आय से 10% कम है. यदि पंकज की आय 180 रु. हो, तो प्रवीण की आय होगी ?
A) 126 रु.
B) 162 रु.
C) 145 रु.
D) 129.60 रु.
Related Questions - 2
सुरभि अपनी आय का 75% खर्च करती है| यदि उसकी आय 20% बढ़ जाती है और बचत 1% घट जाती है, तो उसके व्यय में कितने प्रतिशत की वृद्धि होती है?
A) 2.7
B) 27
C) 2.2
D) 22
Related Questions - 3
यदि किसी परीक्षा में 15% परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 20% द्वितीय श्रेणी में तथा 35% तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हों, तो परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या क्या होगा यदि 120 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों ?
A) 250
B) 300
C) 350
D) 400
Related Questions - 4
एक परीक्षा में 35% विद्यार्थी एक विषय में तथा 42% दूसरे विषय में उत्तीर्ण हुए. यदि 15% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 2500 हो, तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ?
A) 325
B) 1175
C) 2125
D) 2225
Related Questions - 5
रवि परीक्षाओं में 72% अंक प्राप्त करता है| अगर ये 360 अंक हैं, तो अधिकतम अंक कितने हैं?
A) 350
B) 450
C) 400
D) 500