किसी परीक्षा में 42% अभ्यर्थी हिन्दी में फेल हुए तथा 52% अंग्रेजी में फेल हुए. यदि 17% अभ्यर्थी दोनों विषयों में फेल हुए तथा 69 अभ्यर्थी दोनों विषयों में पास हुए तो परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या क्या है ?
A) 300
B) 350
C) 250
D) 400
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
A की आय B से 40% अधिक है| यदि A की आय में 25% वृद्धि होती हैं और B की आय में 40% वृद्धि होती है, तो A और B के संयुक्त आय में वृद्धि प्रतिशत है-
A) 28.25
B) 34.5
C) 24.5
D) 31.25
Related Questions - 2
आलू के मूल्य में 60% कमी आ जाने पर एक गृहिणी को इसकी खपत कितना बढ़ा देना चाहिए की इस मद में खर्च में कोई परिवर्तन न हो ?
A) 60%
B) 120%
C) 90%
D) 150
Related Questions - 3
आम के मूल्य में 15% कमी हो जाने के फलस्वरूप एक ग्राहक 340 रु. में पहले से 5 किग्रा. आम अधिक खरीद सकता है. आम का प्रति किग्रा. आरंभिक मूल्य क्या है ?
A) 8 रु.
B) 10 रु.
C) 12 रु.
D) 6 रु.
Related Questions - 4
20% दूध पर, 10% जूतों पर 50% भोजन पर तथा 5% विजली पर व्यय करने के पश्चात् राम अपनी बचत से दो दर्जन जोड़े मोजों को खरीद सकता है. कुल मोजों को 120 रु◦ में बेचने पर उसे 100% का लाभ होता है. उसकी कुल आय कितनी थी ?
A) 1200 रु◦
B) 800 रु◦
C) 500 रु◦
D) 400 रु◦
Related Questions - 5
एक परीक्षा में, अनीता को 31% अंक मिले और वह 16 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गई| सुनीता ने 40% अंक प्राप्त किये और उसे आवश्यक उत्तीर्णांक से 56 अंक अधिक मिलें| उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक ज्ञात करें|
A) 3116
B) 7100
C) 264
D) 3944