Question :

किसी परीक्षा में 42% अभ्यर्थी हिन्दी में फेल हुए तथा 52% अंग्रेजी में फेल हुए. यदि 17% अभ्यर्थी दोनों विषयों में फेल हुए तथा 69 अभ्यर्थी दोनों विषयों में पास हुए तो परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या क्या है ?


A) 300
B) 350
C) 250
D) 400

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


80,000 रु◦ में एक प्लाट खरीदकर उस पर 2,70,000 रु◦ लागत से मकान बनाई गई. यदि प्लाट के मूल्य में 20% वार्षिक दर से वृद्धि हो तथा मकान के मूल्य में 20% वार्षिक दर से घटोतरी हो, तो कितने वर्ष बाद दोनों का मूल्य समान हो जाएगा ?


A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


किसी वर्ग की भुजा मापने में 20% अधिक मापने की त्रुटि हो जाने पर इसका क्षेत्रफल कितना प्रतिशत बढ़ जायेगा ?


A) 40%
B) 44%
C) 42%
D) 40.25%

View Answer

Related Questions - 3


पंकज को भूगोल में प्राप्त अंक उसे विज्ञान तथा इतिहास में मिले अंकों का 40% है. यदि उसे विज्ञान में इतिहास से 20 अंक अधिक मिलें हों तो भूगोल में उसने कितने अंक प्राप्त किए ?


A) 140
B) 60
C) 70
D) जानकारी अधूरी है

View Answer

Related Questions - 4


यदि चीनी के मूल्य में 18% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 12%  की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे अपनी खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ? (दशमलव के एक स्थान तक सही)


A) 5.3%
B) 6%
C) 5.1%
D) 5.6%

View Answer

Related Questions - 5


आम के मूल्य में 15% कमी हो जाने के फलस्वरूप एक ग्राहक 340 रु. में पहले से 5 किग्रा. आम अधिक खरीद सकता है. आम का प्रति किग्रा. आरंभिक मूल्य क्या है ?


A) 8 रु.
B) 10 रु.
C) 12 रु.
D) 6 रु.

View Answer