किसी परीक्षा में 42% अभ्यर्थी हिन्दी में फेल हुए तथा 52% अंग्रेजी में फेल हुए. यदि 17% अभ्यर्थी दोनों विषयों में फेल हुए तथा 69 अभ्यर्थी दोनों विषयों में पास हुए तो परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या क्या है ?
A) 300
B) 350
C) 250
D) 400
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
A की आय B की आय से 20% अधिक है और C की आय A तथा B की आय के योग से 10% कम है. यदि C की आय 19800 रु◦ प्रतिमाह हो, तो B की आय क्या होगी ?
A) 12,000 रु◦
B) 11,000 रु◦
C) 10,000 रु◦
D) 18,000 रु◦
Related Questions - 2
राजू की आय उसके व्यय से 20% अधिक है| यदि उसकी आय में 60% और उसके व्यय में 70% की वृद्धि होती है, तो उसकी बचत कितने प्रतिशत बढ़ेगी/कम होगी?
A) 2% बढ़ेगी
B) 2% कम होगी
C) 10% कम होगी
D) 10% बढ़ेगी
Related Questions - 3
चावल के मूल्य में 10% की वृद्धि हो जाने के कारण को व्यक्ति 400 रु. में 8 किग्रा. चावल कम खरीद पाता है, तो चावल का प्रति किग्रा. बढ़ा हुआ मूल्य क्या है ?
A) 5 रु.
B) 6 रु.
C) 8 रु.
D) 10 रु.
Related Questions - 4
यदि एक संख्या के मान में 20% बढ़ोतरी की जाए तथा फिर 20% की कमी की जाये तो संख्या के मान में -
A) कोई परिवर्तन नहीं होगा
B) 0.4% की बढ़ोतरी होगी
C) 2% की बढ़ोतरी होगी
D) 4% की कमी आएगी
Related Questions - 5
80,000 रु◦ में एक प्लाट खरीदकर उस पर 2,70,000 रु◦ लागत से मकान बनाई गई. यदि प्लाट के मूल्य में 20% वार्षिक दर से वृद्धि हो तथा मकान के मूल्य में 20% वार्षिक दर से घटोतरी हो, तो कितने वर्ष बाद दोनों का मूल्य समान हो जाएगा ?
A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष