एक व्यक्ति अपने वेतन का 121⁄2% शिक्षा पर खर्च करता है और शेष का 25% अन्य मदों पर खर्च करता है. अंत में उसके पास 420 रु. बच जाते है, तो उस व्यक्ति का वेतन क्या है ?
A) 600 रु.
B) 640 रु.
C) 620 रु.
D) 840 रु.
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
चीनी की कीमत में 20% की वृद्धि की गई है| चीनी की खपत में कितने प्रतिशत की कटौती की जानी चाहिए, जिससे चीनी पर हुए व्यय में कोई अतिरिक्त वृद्धि न हो?
A) 8%
B) \(16\frac{2}{3}\%\)
C) 20%
D) \(83\frac{1}{3}\%\)
Related Questions - 2
एक सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि 25% व्यक्ति उत्पादन A को पसन्द करते हैं जबकि 40% उत्पादन B को पसन्द करते हैं. B को पसन्द करने वाले तथा निश्चित रुप से न कह पाने वाले व्यक्तियों की संख्या का अन्तर 410 था. कुल कितने व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया ?
A) 8,000
B) 8,200
C) 8,400
D) 8,500
Related Questions - 3
श्रोताओं में से 1⁄6 भाग पुरुष तथा 1⁄3 भाग महिलायें हैं. शेष बच्चे हैं. बच्चों की कुल संख्या श्रोताओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 50%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
एक मशीन अभी खरीदी गई है. इसके मूल्य में 10% वार्षिक दर से कमी आ जाती है. यदि तीन वर्ष बाद इसका मूल्य 87480 रु◦ हो, तो मशीन का क्रय-मूल्य है ?
A) 1,20,000 रु◦
B) 1,30,000 रु◦
C) 2,00,000 रु◦
D) 80,000 रु◦
Related Questions - 5
यदि प्रेशर कुकर के मूल्य में 20% की कमी होने से उनकी बिक्री 40% बढ़ गयी हो तो बिक्री पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
A) 20% की वृद्धि
B) 20% की कमी
C) 12% की कमी
D) 12% की वृद्धि