एक व्यक्ति अपने वेतन का 121⁄2% शिक्षा पर खर्च करता है और शेष का 25% अन्य मदों पर खर्च करता है. अंत में उसके पास 420 रु. बच जाते है, तो उस व्यक्ति का वेतन क्या है ?
A) 600 रु.
B) 640 रु.
C) 620 रु.
D) 840 रु.
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
आम के मूल्य में 15% कमी हो जाने के फलस्वरूप एक ग्राहक 340 रु. में पहले से 5 किग्रा. आम अधिक खरीद सकता है. आम का प्रति किग्रा. आरंभिक मूल्य क्या है ?
A) 8 रु.
B) 10 रु.
C) 12 रु.
D) 6 रु.
Related Questions - 2
दो वस्तुओं की कीमतें 4 : 5 के अनुपात में है| यदि पहले की कीमत में x% की वृद्धि हुई है और दूसरे की कीमत में 30% की कमी हुई है, तो A और B की नई कीमतें 10 : 7 के अनुपात में होंगी| x का मान हैं-
A) 25
B) 22.5
C) 24.5
D) 20
Related Questions - 3
एक परीक्षार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा वह 108 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. दूसरे परीक्षार्थी ने 52% अंक प्राप्त किया, जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों से 24 अंक अधिक था. उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?
A) 33%
B) 36%
C) 45%
D) 48%
Related Questions - 4
यदि एक संख्या के मान में 20% बढ़ोतरी की जाए तथा फिर 20% की कमी की जाये तो संख्या के मान में -
A) कोई परिवर्तन नहीं होगा
B) 0.4% की बढ़ोतरी होगी
C) 2% की बढ़ोतरी होगी
D) 4% की कमी आएगी
Related Questions - 5
चाय का मूल्य 30 रु. प्रति किलोग्राम से घटकर 25 रु. प्रति किलोग्राम हो जाने पर एक व्यक्ति को चाय की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न घटे ?
A) 20%
B) 25%
C) 331⁄3%
D) 30%