Question :

एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में मतदाता सूची के कुल 10% मतों का प्रयोग नहीं किया गया तथा 60 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया. सफल उम्मीदवार मतदाता सूची के कुल मतों का 47% मत प्राप्त करके 308 मतों से जीत गया. सफल उम्मीदवार को कितने मत मिले ?


A) 2606
B) 2600
C) 2900
D) 2914

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई| यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो x का मान है-


A) 120
B) 100
C) 96
D) 80

View Answer

Related Questions - 2


A की आय B से 40% अधिक है| यदि A की आय में 25% वृद्धि होती हैं और B की आय में 40% वृद्धि होती है, तो A और B के संयुक्त आय में वृद्धि प्रतिशत है-


A) 28.25
B) 34.5
C) 24.5
D) 31.25

View Answer

Related Questions - 3


210 लीटर दूध तथा पानी के मिश्रण में 10% दूध है. कितना दूध और मिलाया जाए कि मिश्रण में दूध की मात्रा 30% हो जाए ?


A) 50 ली◦
B) 40 ली◦
C) 60 ली◦
D) 80 ली◦

View Answer

Related Questions - 4


एक सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि 25% व्यक्ति उत्पादन A को पसन्द करते हैं जबकि 40% उत्पादन B को पसन्द करते हैं. B को पसन्द करने वाले तथा निश्चित रुप से न कह पाने वाले व्यक्तियों की संख्या का अन्तर 410 था. कुल कितने व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया ?


A) 8,000
B) 8,200
C) 8,400
D) 8,500

View Answer

Related Questions - 5


एक नगर की जनसँख्या 8000 है. यह पहली वर्ष में 10% तथा दूसरी वर्ष में 20% बढती है. 2 वर्ष बाद जनसँख्या कितनी हो जाएगी ?


A) 15600
B) 15060
C) 10560
D) 80160

View Answer