Question :

सुधा अपनी आय का 15% बचाती है यदि उसका व्यय 20% बढ़ता है और बचत में 60% की वृद्धि होती है, तो उसकी आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?


A) 26
B) 24
C) 35
D) 30

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


चीनी की कीमत में 20% की वृद्धि की गई है| चीनी की खपत में कितने प्रतिशत की कटौती की जानी चाहिए, जिससे चीनी पर हुए व्यय में कोई अतिरिक्त वृद्धि न हो? 


A) 8%
B) \(16\frac{2}{3}\%\)
C) 20%
D) \(83\frac{1}{3}\%\)

View Answer

Related Questions - 2


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में 68 मत अवैध घोषित कर दिए गए. जीतने वाले उम्मीदवार ने 52% मत प्राप्त किया तथा वह 98 मतों से जीता. कुल कितने मत प्रयोग किए गए ?


A) 2518
B) 2450
C) 2382
D) 3450

View Answer

Related Questions - 3


खाद्य तेल की कीमत में 25% की वृद्धि हो गई| उसी बजट को बनाए रखने के लिए एक परिवार को अपने उपभोग में कितने प्रतिशत की कमी करनी चाहिए?


A) 30%
B) 80%
C) 20%
D) 70%

View Answer

Related Questions - 4


एक वर्ग की लम्बाई में 30% तथा चौडाई में 20% की वृद्धि किये जाने पर प्राप्त आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से कितना प्रतिशत अधिक होगा ?


A) 50%
B) 52%
C) 56%
D) 60%

View Answer

Related Questions - 5


एक कारखाने में वर्ष के आरम्भ में सभी कर्मियों का वेतन समान है. वर्ष के दौरान 13 स्टाफ का वेतन 3% बढ़ जाता है तथा 15 स्टाफ का वेतन 4% कम हो जाता है और बाकी लोगों का वेतन वही रहता है. वेतन में कितना प्रतिशत परिवर्तन हुआ?


A) 2% की कमी
B) 0.2% तक वृद्धि
C) 0.2% की कमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer