Question :

एक परीक्षा में 58% छात्रा अंग्रेजी में 37% गणित में तथा 19% दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण रहीं. कुल कितने प्रतिशत छात्र अनुत्तीर्ण हुए ?


A) 72%
B) 75%
C) 76%
D) 78%

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


A की आय B से 40% अधिक है| यदि A की आय में 25% वृद्धि होती हैं और B की आय में 40% वृद्धि होती है, तो A और B के संयुक्त आय में वृद्धि प्रतिशत है-


A) 28.25
B) 34.5
C) 24.5
D) 31.25

View Answer

Related Questions - 2


किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष की 50% पुस्तके हिंदी भाषा में है. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें है ?


A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350

View Answer

Related Questions - 3


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में मतदाता सूची के कुल 10% मतों का प्रयोग नहीं किया गया तथा 60 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया. सफल उम्मीदवार मतदाता सूची के कुल मतों का 47% मत प्राप्त करके 308 मतों से जीत गया. सफल उम्मीदवार को कितने मत मिले ?


A) 2606
B) 2600
C) 2900
D) 2914

View Answer

Related Questions - 4


एक लेखक पुस्तक के छपे मूल्य पर 15% रायल्टी पाता है. यदि एक पुस्तक का छपा मूल्य 60रु◦ है तथा 1100 प्रतियाँ उसकी बिक गयी हों तो उसको कितनी रायल्टी मिलेगी ?


A) 2,349 रु◦
B) 9,900 रु◦
C) 8,580 रु◦
D) 2,700 रु◦

View Answer

Related Questions - 5


रवि परीक्षाओं में 72% अंक प्राप्त करता है| अगर ये 360 अंक हैं, तो अधिकतम अंक कितने हैं?


A) 350
B) 450
C) 400
D) 500

View Answer