एक विद्यार्थी ने गणित के प्रश्नपत्र में कुल 150 अंकों का 70% , विज्ञान के प्रश्नपत्र में कुल 170 अंकों का 50% तथा हिन्दी के प्रश्नपत्र में कुल 120 अंकों का 40% अंक प्राप्त किये अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में कुल 140 अंकों का कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करे कि कुल अंकों का 60% प्राप्तांक हो ?
A) 78%
B) 784⁄7%
C) 741⁄2%
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
80,000 रु◦ में एक प्लाट खरीदकर उस पर 2,70,000 रु◦ लागत से मकान बनाई गई. यदि प्लाट के मूल्य में 20% वार्षिक दर से वृद्धि हो तथा मकान के मूल्य में 20% वार्षिक दर से घटोतरी हो, तो कितने वर्ष बाद दोनों का मूल्य समान हो जाएगा ?
A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष
Related Questions - 2
चावल का वास्तविक मूल्य 1200 रु◦ प्रति क्वींटल है. यदि मूल्य में 30% की कमी हो जाए तो कमी का मूल्य प्रति क्वींटल कितना होगा ?
A) 840 रु◦
B) 860 रु◦
C) 820 रु◦
D) 880 रु◦
Related Questions - 3
एक आयत की लम्बाई में 25% वृद्धि तथा चौडाई में 25% कमी कर देने पर क्षेत्रफल में,
A) 2% वृद्धि होती है
B) 6.25% कमी होती है
C) 4% की कमी होती है
D) कोई परिवर्तन नहीं
Related Questions - 4
चाय का मूल्य 30 रु. प्रति किलोग्राम से घटकर 25 रु. प्रति किलोग्राम हो जाने पर एक व्यक्ति को चाय की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न घटे ?
A) 20%
B) 25%
C) 331⁄3%
D) 30%
Related Questions - 5
चावल के मूल्य में 35% वृद्धि हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत इतनी कम कर दी कि चावल पर खर्च में केवल 17% वृद्धि हुई. यदि मूल्य वृद्धि के पहले चावल की खपत 30 किग्रा◦ था, तो अब खपत कितना है ?
A) 20 किग्रा◦
B) 22 किग्रा◦
C) 24 किग्रा◦
D) 26 किग्रा◦