एक विद्यार्थी ने गणित के प्रश्नपत्र में कुल 150 अंकों का 70% , विज्ञान के प्रश्नपत्र में कुल 170 अंकों का 50% तथा हिन्दी के प्रश्नपत्र में कुल 120 अंकों का 40% अंक प्राप्त किये अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में कुल 140 अंकों का कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करे कि कुल अंकों का 60% प्राप्तांक हो ?
A) 78%
B) 784⁄7%
C) 741⁄2%
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
नमक के 25 लीटर घोल में 10% नमक है. इस घोल में से 5 लीटर पानी वाष्प द्वारा निकाल दिये जाने पर शेष बचे घोल में कितने प्रतिशत नमक है ?
A) 20%
B) 12%
C) 121⁄2%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
अशोक के पास जो धनराशि थी उसका 20% उसने मनोज को दिया. बदले में मनोज ने अशोक से मिले धनराशि का 1⁄4 भाग अमर को दे दिया. अमर ने अपने प्राप्त धन में से जब 200 रु. टैक्सी ड्राइवर को दे दिया तो उसके पास 300 रु. बचे. अशोक के पास कितना धन था ?
A) 5,000 रु.
B) 7,000 रु.
C) 10,000 रु.
D) 8,000 रु.
Related Questions - 3
चीनी के मूल्य में 20% की कमी आ जाने के कारण एक व्यक्ति 250 रु◦ में 5 किग्रा◦ चीनी अधिक खरीदता है. चीनी का प्रति किग्रा◦ घटा हुआ मूल्य क्या है ?
A) 8.50 रु◦
B) 10 रु◦
C) 11.50 रु◦
D) 12 रु◦
Related Questions - 4
एक परीक्षा में 35% विद्यार्थी एक विषय में तथा 42% दूसरे विषय में उत्तीर्ण हुए. यदि 15% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 2500 हो, तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ?
A) 325
B) 1175
C) 2125
D) 2225
Related Questions - 5
चावल के मूल्य में 35% वृद्धि हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत इतनी कम कर दी कि चावल पर खर्च में केवल 17% वृद्धि हुई. यदि मूल्य वृद्धि के पहले चावल की खपत 30 किग्रा◦ था, तो अब खपत कितना है ?
A) 20 किग्रा◦
B) 22 किग्रा◦
C) 24 किग्रा◦
D) 26 किग्रा◦