Question :

यदि किसी संख्या का 200% का मान 90 है तो उसका 80% कितना होगा ?


A) 36
B) 38
C) 40
D) 72

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसी संख्या को 25% तक बढ़ाने के लिए उस संख्या को किस संख्या से गुणा करना चाहिए?


A) 3
B) \(\frac{3}{4}\)
C) \(\frac{5}{4}\)
D) \(\frac{2}{5}\)

View Answer

Related Questions - 2


एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा 60 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. इसी परीक्षा में दूसरे विद्यार्थी ने 42% अंक प्राप्त किया तथा उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंको से 24 अंक अधिक प्राप्त किया उत्तीर्ण होने के न्यूनतम अंक क्या था ?


A) 270
B) 220
C) 230
D) 240

View Answer

Related Questions - 3


एक क्रिकेट टीम ने वर्ष में खेले गए कुल मैचों के 30% मैच जीते हैं. यदि इस टीम ने 55% मैच हारे हैं तथा 3 मैच बराबर रहे हैं, तो टीम ने वर्ष में कुल कितने मैच खेले हैं ?


A) 10
B) 12
C) 18
D) 20

View Answer

Related Questions - 4


एक व्यक्ति अपने वेतन का 1212% शिक्षा पर खर्च करता है और शेष का 25% अन्य मदों पर खर्च करता है. अंत में उसके पास 420 रु. बच जाते है, तो उस व्यक्ति का वेतन क्या है ?


A) 600 रु.
B) 640 रु.
C) 620 रु.
D) 840 रु.

View Answer

Related Questions - 5


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. एक उम्मीदवार ने कुल मतों का 43% मत प्राप्त किया तथा वह 336 मतों से हार गया. डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए.


A) 2,000
B) 2,100
C) 2,400
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer