यदि किसी संख्या का 200% का मान 90 है तो उसका 80% कितना होगा ?
A) 36
B) 38
C) 40
D) 72
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
यदि एक संख्या के मान में 20% बढ़ोतरी की जाए तथा फिर 20% की कमी की जाये तो संख्या के मान में -
A) कोई परिवर्तन नहीं होगा
B) 0.4% की बढ़ोतरी होगी
C) 2% की बढ़ोतरी होगी
D) 4% की कमी आएगी
Related Questions - 2
किसी वर्ग की भुजा मापने में 20% अधिक मापने की त्रुटि हो जाने पर इसका क्षेत्रफल कितना प्रतिशत बढ़ जायेगा ?
A) 40%
B) 44%
C) 42%
D) 40.25%
Related Questions - 3
अनु अपनी मासिक आय का 68% खर्च करती है| यदि उसकी मासिक आय में 20% की वृद्धि होती है और उसकी मासिक बचत में \(9\frac{2}{8}\)% की वृद्धि होती है, तो उसके मासिक व्यय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
A) 22%
B) 20%
C) 25%
D) 32%
Related Questions - 4
किसी संख्या को 25% तक बढ़ाने के लिए उस संख्या को किस संख्या से गुणा करना चाहिए?
A) 3
B) \(\frac{3}{4}\)
C) \(\frac{5}{4}\)
D) \(\frac{2}{5}\)
Related Questions - 5
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में मतदाता सूची के कुल 10% मतों का प्रयोग नहीं किया गया तथा 60 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया. सफल उम्मीदवार मतदाता सूची के कुल मतों का 47% मत प्राप्त करके 308 मतों से जीत गया. सफल उम्मीदवार को कितने मत मिले ?
A) 2606
B) 2600
C) 2900
D) 2914