यदि किसी संख्या के 1⁄4 का 1⁄3, 15 है, तो उस संख्या का 30% क्या है ?
A) 35
B) 36
C) 45
D) 54
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई| यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो x का मान है-
A) 120
B) 100
C) 96
D) 80
Related Questions - 2
सुधा अपनी आय का 15% बचाती है यदि उसका व्यय 20% बढ़ता है और बचत में 60% की वृद्धि होती है, तो उसकी आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
A) 26
B) 24
C) 35
D) 30
Related Questions - 3
एक विद्यार्थी ने गणित के प्रश्नपत्र में कुल 150 अंकों का 70% , विज्ञान के प्रश्नपत्र में कुल 170 अंकों का 50% तथा हिन्दी के प्रश्नपत्र में कुल 120 अंकों का 40% अंक प्राप्त किये अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में कुल 140 अंकों का कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करे कि कुल अंकों का 60% प्राप्तांक हो ?
A) 78%
B) 784⁄7%
C) 741⁄2%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
दो वस्तुओं की कीमतें 4 : 5 के अनुपात में है| यदि पहले की कीमत में x% की वृद्धि हुई है और दूसरे की कीमत में 30% की कमी हुई है, तो A और B की नई कीमतें 10 : 7 के अनुपात में होंगी| x का मान हैं-
A) 25
B) 22.5
C) 24.5
D) 20
Related Questions - 5
एक परीक्षा में, अनीता को 31% अंक मिले और वह 16 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गई| सुनीता ने 40% अंक प्राप्त किये और उसे आवश्यक उत्तीर्णांक से 56 अंक अधिक मिलें| उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक ज्ञात करें|
A) 3116
B) 7100
C) 264
D) 3944