Question :

चीनी का भाव 15 रु. प्रति किग्रा. से 20 रु. प्रति किग्रा. होने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न बढे ?


A) 3313%
B) 25%
C) 1623%
D) 3712%

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


510 लीटर नमक तथा पानी के मिश्रण में 40% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाए कि मिश्रण में पानी 15% रह जाए ?


A) 150 ली◦
B) 200 ली◦
C) 100 ली◦
D) 120 ली◦

View Answer

Related Questions - 2


1500 का ?% + 50 = 500


A) 25
B) 36
C) 30
D) 40

View Answer

Related Questions - 3


एक शहर की जनसंख्या पहले वर्ष में 30% बढ़ी और अगले वर्ष 15% कम हो गई| यदि वर्तमान जनसंख्या 11,050 है, तो 2 वर्ष पहले की जनसंख्या कितनी थी? 


A) 10,050
B) 99,000
C) 10,000
D) 99,500

View Answer

Related Questions - 4


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इसमें कुल मतदाताओं में से 5% ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. सफल उम्मीदवार कुल मतों का 48% मत प्राप्त कर 1500 मतों से विजयी रहा. पराजित उम्मीदवार को कितने मत मिले ?


A) 72,000
B) 70,500
C) 70,000
D) 72,050

View Answer

Related Questions - 5


60 विद्यार्थियों की कक्षा में 40% लडकियाँ हैं| लड़कों का औसत वजन 62 किग्रा. और लड़कियों का औसत वजन 55 किग्रा. है| पूरी कक्षा का औसत वजन क्या है?


A) 59.2 किग्रा.
B) 58.6 किग्रा.
C) 58.8 किग्रा.
D) 59 किग्रा.

View Answer