Question :

चीनी का भाव 15 रु. प्रति किग्रा. से 20 रु. प्रति किग्रा. होने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न बढे ?


A) 3313%
B) 25%
C) 1623%
D) 3712%

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि एक संख्या का मान दूसरी संख्या की अपेक्षा 25% कम है तो दूसरी संख्या का मान पहली संख्या की अपेक्षा कितना प्रतिशत अधिक है ?


A) 1623%
B) 20%
C) 25%
D) 3313%

View Answer

Related Questions - 2


यदि चीनी के मूल्य में 20% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 8% की ही वृद्धि करना चाहता है तो उसे अपनी खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी?


A) 11%
B) 12%
C) 9%
D) 10%

View Answer

Related Questions - 3


एक परीक्षा में 35% विद्यार्थी एक विषय में तथा 42% दूसरे विषय में उत्तीर्ण हुए. यदि 15% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 2500 हो, तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ?


A) 325
B) 1175
C) 2125
D) 2225

View Answer

Related Questions - 4


एक विद्यार्थी ने गणित के प्रश्नपत्र में कुल 150 अंकों का 70% , विज्ञान के प्रश्नपत्र में कुल 170 अंकों का 50% तथा हिन्दी के प्रश्नपत्र में कुल 120 अंकों का 40% अंक प्राप्त किये अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में कुल 140 अंकों का कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करे कि कुल अंकों का 60% प्राप्तांक हो ?


A) 78%
B) 7847%
C) 7412%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


चीनी के मूल्य में 30% की कमी हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत में इतनी वृद्धि कर दी कि चीनी के खर्च में केवल 10% की कमी हुई. यदि मूल्य कमी से पहले चीनी की खपत 14 किग्रा◦ थी, तो अब खपत कितना है ?


A) 18 किग्रा◦
B) 20 किग्रा◦
C) 25 किग्रा◦
D) 15 किग्रा◦

View Answer