पंकज अपनी मासिक आय का 20% बचाता है. यदि मूल्य वृद्धि के कारण उसे अपना मासिक व्यय 10% बढांना पड़े, तो वह मात्र 480 रु◦ प्रति माह ही बचा पायेगा. उसका मासिक वेतन कितना है ?
A) 2,000 रु◦
B) 3,000 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
चीनी का भाव 15 रु. प्रति किग्रा. से 20 रु. प्रति किग्रा. होने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न बढे ?
A) 331⁄3%
B) 25%
C) 162⁄3%
D) 371⁄2%
Related Questions - 3
किसी परीक्षा में 42% अभ्यर्थी हिन्दी में फेल हुए तथा 52% अंग्रेजी में फेल हुए. यदि 17% अभ्यर्थी दोनों विषयों में फेल हुए तथा 69 अभ्यर्थी दोनों विषयों में पास हुए तो परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या क्या है ?
A) 300
B) 350
C) 250
D) 400
Related Questions - 4
A, B तथा C के आय में 1 : 2 : 3 का अनुपात है. B तथा C का कुल आय 6000 रु◦ है. C की आय A की आय से कितना प्रतिशत अधिक है ?
A) 300
B) 600
C) 100
D) 200
Related Questions - 5
किसी कस्बे की आबादी एक वर्ष में 20% बढ़ जाती है तथा अगले वर्ष 20% कम हो जाती है. यदि तीसरे वर्ष के आरम्भ में आबादी 4848 है, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में आबादी कितनी थी ?
A) 5050
B) 4949
C) 5000
D) 10,000