x में से x का 6% घटाने पर प्राप्त संख्या, x को निम्न में से किससे गुणा करने पर प्राप्त होगी ?
A) 0.94
B) 9.4
C) 0.094
D) 94
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक परीक्षा में 1000 लड़के तथा 800 लड़कियाँ थीं. 60% लड़के तथा 40 लड़कियाँ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हो, तो परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशत क्या है ?
A) 48.88%
B) 45.58%
C) 50.00%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
यदि एक संख्या का मान दूसरी संख्या की अपेक्षा 25% कम है तो दूसरी संख्या का मान पहली संख्या की अपेक्षा कितना प्रतिशत अधिक है ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 25%
D) 331⁄3%
Related Questions - 3
A और B अपनी आय का क्रमशः 60% और 75% खर्च करते हैं| यदि A की बचत, B की बचत की तुलना में 20% अधिक है, तो A की आय B की आय से कितने प्रतिशत कम है?
A) 20
B) 25
C) 10
D) 15
Related Questions - 4
एक स्कूल में 4% छात्र वार्षिक परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए| कुल उपस्थित छात्रों में से 10% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके| शेष छात्रों में से, 50% ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये और 432 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन उन्हें डिस्टिंक्शन अंक नहीं मिल सके| स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है|
A) 1200
B) 1000
C) 878
D) 960
Related Questions - 5
x में से x का 6% घटाने पर प्राप्त संख्या, x को निम्न में से किससे गुणा करने पर प्राप्त होगी ?
A) 0.94
B) 9.4
C) 0.094
D) 94