Question :

एक शहर की जनसंख्या पहले वर्ष में 30% बढ़ी और अगले वर्ष 15% कम हो गई| यदि वर्तमान जनसंख्या 11,050 है, तो 2 वर्ष पहले की जनसंख्या कितनी थी? 


A) 10,050
B) 99,000
C) 10,000
D) 99,500

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


दो वस्तुओं की कीमतें 4 : 5 के अनुपात में है| यदि पहले की कीमत में x% की वृद्धि हुई है और दूसरे की कीमत में 30% की कमी हुई है, तो A और B की नई कीमतें 10 : 7 के अनुपात में होंगी| x का मान हैं-


A) 25
B) 22.5
C) 24.5
D) 20

View Answer

Related Questions - 2


एक भिन्न के अंश में 40% वृद्धि तथा हर में 20% की कमी करने पर 710 प्राप्त होता है, तो वह भिन्न है ?


A) 34
B) 25
C) 35
D) इनमें से कोई नहीं.

View Answer

Related Questions - 3


एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक प्राप्त करने पड़ते हैं. एक छात्र ने 30% अंक प्राप्त किया तथा वह 12 अंकों से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. पूर्णाक क्या है ?


A) 100
B) 110
C) 120
D) 125

View Answer

Related Questions - 4


यदि 120 को x% कम किया जाए तो वही परिणाम प्राप्त होगा जो 40 को x% बढ़ाने पर प्राप्त होता है| तब 210 का x%, 180 के (x + 20)% से कितने प्रतिशत कम होगा?


A) \(33\frac{1}{3}\)
B) \(16\frac{2}{3}\)
C) 20
D) 18

View Answer

Related Questions - 5


चावल के मूल्य में 10% की वृद्धि हो जाने के कारण को व्यक्ति 400 रु. में 8 किग्रा. चावल कम खरीद पाता है, तो चावल का प्रति किग्रा. बढ़ा हुआ मूल्य क्या है ?


A) 5 रु.
B) 6 रु.
C) 8 रु.
D) 10 रु.

View Answer