Question :

एक शहर की जनसंख्या पहले वर्ष में 30% बढ़ी और अगले वर्ष 15% कम हो गई| यदि वर्तमान जनसंख्या 11,050 है, तो 2 वर्ष पहले की जनसंख्या कितनी थी? 


A) 10,050
B) 99,000
C) 10,000
D) 99,500

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. 95% वोट वैध थे. सफल उम्मीदवार कुल वैध मतों का 60% मत प्राप्त करके 684 मतों से चुनाव जीत गया अवैध मतों की संख्या क्या थी ?


A) 36
B) 72
C) 90
D) 180

View Answer

Related Questions - 2


चावल के मूल्य में 10% की वृद्धि हो जाने के कारण को व्यक्ति 400 रु. में 8 किग्रा. चावल कम खरीद पाता है, तो चावल का प्रति किग्रा. बढ़ा हुआ मूल्य क्या है ?


A) 5 रु.
B) 6 रु.
C) 8 रु.
D) 10 रु.

View Answer

Related Questions - 3


एक परीक्षा में 36% विद्यार्थी हिन्दी में तथा 47% अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण रहे. यदि दोनों विषयों में 22% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत क्या है ?


A) 30%
B) 39%
C) 35%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 4


1 मिनट 12 सेकंड, 1 घंटा का कितना प्रतिशत है ?


A) 5%
B) 2%
C) 10%
D) 20%

View Answer

Related Questions - 5


आम के मूल्य में 15% कमी हो जाने के फलस्वरूप एक ग्राहक 340 रु. में पहले से 5 किग्रा. आम अधिक खरीद सकता है. आम का प्रति किग्रा. आरंभिक मूल्य क्या है ?


A) 8 रु.
B) 10 रु.
C) 12 रु.
D) 6 रु.

View Answer