पेट्रोल की कीमत 28% बढ़ गई| कोई व्यक्ति अपने खर्च को केवल 22% बढ़ाना चाहता है| उसे अपनी खपत को लगभग कितने प्रतिशत कम करना होगा?
A) 5.1%
B) 4.9%
C) 4.7%
D) 5.3%
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
रवि परीक्षाओं में 72% अंक प्राप्त करता है| अगर ये 360 अंक हैं, तो अधिकतम अंक कितने हैं?
A) 350
B) 450
C) 400
D) 500
Related Questions - 2
बृजेश अपने मासिक वेतन का 20% दवा पर खर्च करता है. शेष का 25% अपने बच्चो की शिक्षा पर खर्च करता है तथा शेष का 30% अन्य मदों में खर्च करता है. उसके बाद उसके पास 2100 रु. बचते है. तो बृजेश का मासिक वेतन क्या है ?
A) 5,000 रु.
B) 4,000 रु.
C) 3,000 रु.
D) 2,000 रु.
Related Questions - 3
एक शहर की जनसंख्या पहले वर्ष में 30% बढ़ी और अगले वर्ष 15% कम हो गई| यदि वर्तमान जनसंख्या 11,050 है, तो 2 वर्ष पहले की जनसंख्या कितनी थी?
A) 10,050
B) 99,000
C) 10,000
D) 99,500
Related Questions - 4
एक परीक्षा, जिसमें पूर्णांक 500 था, A को B की तुलना में 25% अधिक अंक प्राप्त हुए, B को C की तुलना में 60% अधिक अंक प्राप्त हुए और C को D की तुलना में 20% कम अंक प्राप्त हुए| यदि A को 80% अंक मिले हों, तो D को कितने प्रतिशत अंक मिले ?
A) 65%
B) 54%
C) 50%
D) 60%
Related Questions - 5
यदि एक संख्या के मान में 20% बढ़ोतरी की जाए तथा फिर 20% की कमी की जाये तो संख्या के मान में -
A) कोई परिवर्तन नहीं होगा
B) 0.4% की बढ़ोतरी होगी
C) 2% की बढ़ोतरी होगी
D) 4% की कमी आएगी