पेट्रोल की कीमत 28% बढ़ गई| कोई व्यक्ति अपने खर्च को केवल 22% बढ़ाना चाहता है| उसे अपनी खपत को लगभग कितने प्रतिशत कम करना होगा?
A) 5.1%
B) 4.9%
C) 4.7%
D) 5.3%
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
किसी वस्तु पर दलाली की दर 8% से बढ़कर 10% होने पर भी एक दलाल की आय अपरिवर्तित रही. उसके व्यापार में कितनी प्रतिशत घटोतरी हुई ?
A) 2%
B) 16%
C) 28%
D) 80%
Related Questions - 2
चाय का मूल्य 30 रु. प्रति किलोग्राम से घटकर 25 रु. प्रति किलोग्राम हो जाने पर एक व्यक्ति को चाय की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न घटे ?
A) 20%
B) 25%
C) 331⁄3%
D) 30%
Related Questions - 3
एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने कुल पूर्णाक का 75% अंक प्राप्त किया. तीन विषयों में से दो विषयों में उसे क्रमश: 60 तथा 82 अंक मिले. यदि पहले, दूसरे तथा तीसरे विषयों का पूर्णाक क्रमश: 75, 100 तथा 125 हो, तो तीसरे विषय में उसे कितने अंक मिले ?
A) 75
B) 80
C) 83
D) 85
Related Questions - 4
A की आय B की आय से 20% अधिक है और C की आय A तथा B की आय के योग से 10% कम है. यदि C की आय 19800 रु◦ प्रतिमाह हो, तो B की आय क्या होगी ?
A) 12,000 रु◦
B) 11,000 रु◦
C) 10,000 रु◦
D) 18,000 रु◦
Related Questions - 5
किसी आयत की लम्बाई में 15% की कमी कर देने पर इसके चौड़ाई में कितने प्रतिशत की वृद्धि करणी होगी ताकि क्षेत्रफल में कोई अंतर न हो ?
A) 203⁄17%
B) 1711⁄17%
C) 20%
D) 17%