किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष के 50% पुस्तकें हिन्दी भाषा में हैं. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है, तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें हैं ?
A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
अशोक के पास जो धनराशि थी उसका 20% उसने मनोज को दिया. बदले में मनोज ने अशोक से मिले धनराशि का 1⁄4 भाग अमर को दे दिया. अमर ने अपने प्राप्त धन में से जब 200 रु. टैक्सी ड्राइवर को दे दिया तो उसके पास 300 रु. बचे. अशोक के पास कितना धन था ?
A) 5,000 रु.
B) 7,000 रु.
C) 10,000 रु.
D) 8,000 रु.
Related Questions - 2
एक भिन्न के अंश में 15% वृद्धि तथा हर में 8% कमी करने पर 16⁄15 प्राप्त होता है, तो वह भिन्न क्या है ?
A) 2⁄3
B) 3⁄4
C) 4⁄7
D) 1⁄3
Related Questions - 3
Related Questions - 4
नीचे दिए गए समीकरण में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?
2485 का ?% = 7 * 213
A) 60
B) 45
C) 40
D) 65
Related Questions - 5
पंकज अपनी मासिक आय का 20% बचाता है. यदि मूल्य वृद्धि के कारण उसे अपना मासिक व्यय 10% बढांना पड़े, तो वह मात्र 480 रु◦ प्रति माह ही बचा पायेगा. उसका मासिक वेतन कितना है ?
A) 2,000 रु◦
B) 3,000 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं