Question :

किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष के 50% पुस्तकें हिन्दी भाषा में हैं. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है, तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें हैं ?


A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक परीक्षा में 82% विद्यार्थी अंग्रेजी में, 75% गणित में तथा 70% दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए. यदि दोनों विषयों में 52 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों, तो कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?


A) 200
B) 250
C) 340
D) 400

View Answer

Related Questions - 2


एक स्कूल में 4% छात्र वार्षिक परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए| कुल उपस्थित छात्रों में से 10% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके| शेष छात्रों में से, 50% ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये और 432 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन उन्हें डिस्टिंक्शन अंक नहीं मिल सके| स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है|    


A) 1200
B) 1000
C) 878
D) 960

View Answer

Related Questions - 3


पंकज अपनी मासिक आय का 20% बचाता है. यदि मूल्य वृद्धि के कारण उसे अपना मासिक व्यय 10% बढांना पड़े, तो वह मात्र 480 रु◦ प्रति माह ही बचा पायेगा. उसका मासिक वेतन कितना है ?


A) 2,000 रु◦
B) 3,000 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


A की आय B की आय से 25% ज्यादा है तथा C की आय A और B की कुल आय से 65% कम है, तो C की आय A की आय से कितने % कम है?


A) 37
B) 35
C) 28
D) 32

View Answer

Related Questions - 5


यदि चीनी के मूल्य में 22% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 12%  की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ? (दशमलव के एक स्थान  तक)


A) 8.2%
B) 10%
C) 8.6%
D) 7.8%

View Answer