Question :

यदि एक संख्या का मान दूसरी संख्या की अपेक्षा 25% कम है तो दूसरी संख्या का मान पहली संख्या की अपेक्षा कितना प्रतिशत अधिक है ?


A) 1623%
B) 20%
C) 25%
D) 3313%

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी संख्या को 25% तक बढ़ाने के लिए उस संख्या को किस संख्या से गुणा करना चाहिए?


A) 3
B) \(\frac{3}{4}\)
C) \(\frac{5}{4}\)
D) \(\frac{2}{5}\)

View Answer

Related Questions - 2


एक स्कूल में 4% छात्र वार्षिक परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए| कुल उपस्थित छात्रों में से 10% छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके| शेष छात्रों में से, 50% ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किये और 432 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन उन्हें डिस्टिंक्शन अंक नहीं मिल सके| स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है|    


A) 1200
B) 1000
C) 878
D) 960

View Answer

Related Questions - 3


यदि एक संख्या के मान में 20% बढ़ोतरी की जाए तथा फिर 20% की कमी की जाये तो संख्या के मान में -


A) कोई परिवर्तन नहीं होगा
B) 0.4% की बढ़ोतरी होगी
C) 2% की बढ़ोतरी होगी
D) 4% की कमी आएगी

View Answer

Related Questions - 4


पंकज को भूगोल में प्राप्त अंक उसे विज्ञान तथा इतिहास में मिले अंकों का 40% है. यदि उसे विज्ञान में इतिहास से 20 अंक अधिक मिलें हों तो भूगोल में उसने कितने अंक प्राप्त किए ?


A) 140
B) 60
C) 70
D) जानकारी अधूरी है

View Answer

Related Questions - 5


एक परीक्षा में 58% छात्रा अंग्रेजी में 37% गणित में तथा 19% दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण रहीं. कुल कितने प्रतिशत छात्र अनुत्तीर्ण हुए ?


A) 72%
B) 75%
C) 76%
D) 78%

View Answer