यदि एक संख्या का मान दूसरी संख्या की अपेक्षा 25% कम है तो दूसरी संख्या का मान पहली संख्या की अपेक्षा कितना प्रतिशत अधिक है ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 25%
D) 331⁄3%
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
बृजेश अपने मासिक वेतन का 20% दवा पर खर्च करता है. शेष का 25% अपने बच्चो की शिक्षा पर खर्च करता है तथा शेष का 30% अन्य मदों में खर्च करता है. उसके बाद उसके पास 2100 रु. बचते है. तो बृजेश का मासिक वेतन क्या है ?
A) 5,000 रु.
B) 4,000 रु.
C) 3,000 रु.
D) 2,000 रु.
Related Questions - 2
A, B से 20% कम है, जबकि C, D से 20% अधिक है| यदि D, A से 25% कम है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
A) C = 0.72 B
B) B = 0.675 C
C) C = 0.675 B
D) B = 0.72 C
Related Questions - 3
चावल के मूल्य में 10% की वृद्धि हो जाने के कारण को व्यक्ति 400 रु. में 8 किग्रा. चावल कम खरीद पाता है, तो चावल का प्रति किग्रा. बढ़ा हुआ मूल्य क्या है ?
A) 5 रु.
B) 6 रु.
C) 8 रु.
D) 10 रु.
Related Questions - 4
Related Questions - 5
चावल के मूल्य में 35% वृद्धि हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत इतनी कम कर दी कि चावल पर खर्च में केवल 17% वृद्धि हुई. यदि मूल्य वृद्धि के पहले चावल की खपत 30 किग्रा◦ था, तो अब खपत कितना है ?
A) 20 किग्रा◦
B) 22 किग्रा◦
C) 24 किग्रा◦
D) 26 किग्रा◦