किसी पुस्तकालय में 20% पुस्तकें अंग्रेजी भाषा में तथा शेष की 50% पुस्तके हिंदी भाषा में है. यदि शेष 900 पुस्तकें अन्य क्षेत्रीय भाषा में है तो पुस्तकालय में कुल कितनी पुस्तकें है ?
A) 4050
B) 2250
C) 2850
D) 3350
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक वर्ग की लम्बाई में 30% तथा चौडाई में 20% की वृद्धि किये जाने पर प्राप्त आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से कितना प्रतिशत अधिक होगा ?
A) 50%
B) 52%
C) 56%
D) 60%
Related Questions - 2
यदि किसी संख्या के 2⁄9 का 4⁄7 का 3⁄5 , 16 हो, तो उस संख्या का 40% क्या होगा ?
A) 210
B) 105
C) 126
D) 84
Related Questions - 3
एक सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि 25% व्यक्ति उत्पादन A को पसन्द करते हैं जबकि 40% उत्पादन B को पसन्द करते हैं. B को पसन्द करने वाले तथा निश्चित रुप से न कह पाने वाले व्यक्तियों की संख्या का अन्तर 410 था. कुल कितने व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया ?
A) 8,000
B) 8,200
C) 8,400
D) 8,500
Related Questions - 4
चीनी की मूल्य में 10% वृद्धि हो जाने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में उसका खर्च न बढे ?
A) 20%
B) 111⁄9%
C) 91⁄11%
D) 25%
Related Questions - 5
A की आय B से 40% अधिक है| यदि A की आय में 25% वृद्धि होती हैं और B की आय में 40% वृद्धि होती है, तो A और B के संयुक्त आय में वृद्धि प्रतिशत है-
A) 28.25
B) 34.5
C) 24.5
D) 31.25