Question :

सुरभि अपनी आय का 75% खर्च करती है| यदि उसकी आय 20% बढ़ जाती है और बचत 1% घट जाती है, तो उसके व्यय में कितने प्रतिशत की वृद्धि होती है?


A) 2.7
B) 27
C) 2.2
D) 22

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक व्यक्ति अपने वेतन का 1212% शिक्षा पर खर्च करता है और शेष का 25% अन्य मदों पर खर्च करता है. अंत में उसके पास 420 रु. बच जाते है, तो उस व्यक्ति का वेतन क्या है ?


A) 600 रु.
B) 640 रु.
C) 620 रु.
D) 840 रु.

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिए गए समीकरण में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

 

1600 का 40% - ? = 2200 का 35% - 240


A) 120
B) 110
C) 140
D) 100

View Answer

Related Questions - 3


एक परीक्षा में 1000 लड़के तथा 800 लड़कियाँ थीं. 60% लड़के तथा 40 लड़कियाँ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हो, तो परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशत क्या है ?


A) 48.88%
B) 45.58%
C) 50.00%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इसमें कुल मतदाताओं में से 5% ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. सफल उम्मीदवार कुल मतों का 48% मत प्राप्त कर 1500 मतों से विजयी रहा. पराजित उम्मीदवार को कितने मत मिले ?


A) 72,000
B) 70,500
C) 70,000
D) 72,050

View Answer

Related Questions - 5


270 का 30% + 64 का 58 = ?


A) 105
B) 115
C) 119
D) 121

View Answer