यदि चीनी के मूल्य में 22% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 12% की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ? (दशमलव के एक स्थान तक)
A) 8.2%
B) 10%
C) 8.6%
D) 7.8%
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इसमें कुल मतदाताओं में से 5% ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. सफल उम्मीदवार कुल मतों का 48% मत प्राप्त कर 1500 मतों से विजयी रहा. पराजित उम्मीदवार को कितने मत मिले ?
A) 72,000
B) 70,500
C) 70,000
D) 72,050
Related Questions - 2
यदि किसी त्रिभुज के आधार में 20% की वृद्धि कर दी जाए तथा उसके क्षेत्रफल में कोई परिवर्तन न हो, तो उसकी ऊचाई कितना प्रतिशत कम करना चाहिए ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 25%
D) 331⁄3
Related Questions - 3
जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई| यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो x का मान है-
A) 120
B) 100
C) 96
D) 80
Related Questions - 4
210 लीटर दूध तथा पानी के मिश्रण में 10% दूध है. कितना दूध और मिलाया जाए कि मिश्रण में दूध की मात्रा 30% हो जाए ?
A) 50 ली◦
B) 40 ली◦
C) 60 ली◦
D) 80 ली◦
Related Questions - 5
एक लेखक पुस्तक के छपे मूल्य पर 15% रायल्टी पाता है. यदि एक पुस्तक का छपा मूल्य 60रु◦ है तथा 1100 प्रतियाँ उसकी बिक गयी हों तो उसको कितनी रायल्टी मिलेगी ?
A) 2,349 रु◦
B) 9,900 रु◦
C) 8,580 रु◦
D) 2,700 रु◦