Question :

यदि चीनी के मूल्य में 22% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 12%  की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ? (दशमलव के एक स्थान  तक)


A) 8.2%
B) 10%
C) 8.6%
D) 7.8%

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसी वस्तु पर दलाली की दर 8% से बढ़कर 10% होने पर भी एक दलाल की आय अपरिवर्तित रही. उसके व्यापार में कितनी प्रतिशत घटोतरी हुई ?


A) 2%
B) 16%
C) 28%
D) 80%

View Answer

Related Questions - 2


एक आयत की लम्बाई में 25% वृद्धि तथा चौडाई में 25% कमी कर देने पर क्षेत्रफल में,


A) 2% वृद्धि होती है
B) 6.25% कमी होती है
C) 4% की कमी होती है
D) कोई परिवर्तन नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एक व्यक्ति अपने वेतन का 1212% शिक्षा पर खर्च करता है और शेष का 25% अन्य मदों पर खर्च करता है. अंत में उसके पास 420 रु. बच जाते है, तो उस व्यक्ति का वेतन क्या है ?


A) 600 रु.
B) 640 रु.
C) 620 रु.
D) 840 रु.

View Answer

Related Questions - 4


अनु अपनी मासिक आय का 68% खर्च करती है| यदि उसकी मासिक आय में 20% की वृद्धि होती है और उसकी मासिक बचत में \(9\frac{2}{8}\)% की वृद्धि होती है, तो उसके मासिक व्यय में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?


A) 22%
B) 20%
C) 25%
D) 32%

View Answer

Related Questions - 5


एक परीक्षा में 36% विद्यार्थी हिन्दी में तथा 47% अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण रहे. यदि दोनों विषयों में 22% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत क्या है ?


A) 30%
B) 39%
C) 35%
D) 40%

View Answer