किसी परीक्षा में 80 विद्यार्थी सम्मिलित हुए 70% विद्यार्थी सफल हुए. 80% परिणाम प्राप्त करने के लिए कितने विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने से रोका जाए.
A) 30
B) 10
C) 15
D) 12
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
80,000 रु◦ में एक प्लाट खरीदकर उस पर 2,70,000 रु◦ लागत से मकान बनाई गई. यदि प्लाट के मूल्य में 20% वार्षिक दर से वृद्धि हो तथा मकान के मूल्य में 20% वार्षिक दर से घटोतरी हो, तो कितने वर्ष बाद दोनों का मूल्य समान हो जाएगा ?
A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष
Related Questions - 2
510 लीटर नमक तथा पानी के मिश्रण में 40% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाए कि मिश्रण में पानी 15% रह जाए ?
A) 150 ली◦
B) 200 ली◦
C) 100 ली◦
D) 120 ली◦
Related Questions - 3
प्रवीण की आय प्रदीप की आय से 20% कम है और प्रदीप की आय पंकज की आय से 10% कम है. यदि पंकज की आय 180 रु. हो, तो प्रवीण की आय होगी ?
A) 126 रु.
B) 162 रु.
C) 145 रु.
D) 129.60 रु.
Related Questions - 4
किसी संख्या को 25% तक बढ़ाने के लिए उस संख्या को किस संख्या से गुणा करना चाहिए?
A) 3
B) \(\frac{3}{4}\)
C) \(\frac{5}{4}\)
D) \(\frac{2}{5}\)
Related Questions - 5
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में 68 मत अवैध घोषित कर दिए गए. जीतने वाले उम्मीदवार ने 52% मत प्राप्त किया तथा वह 98 मतों से जीता. कुल कितने मत प्रयोग किए गए ?
A) 2518
B) 2450
C) 2382
D) 3450