Question :

एक परीक्षार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा वह 108 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. दूसरे परीक्षार्थी ने 52% अंक प्राप्त किया, जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों से 24 अंक अधिक था. उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?


A) 33%
B) 36%
C) 45%
D) 48%

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि प्रेशर कुकर के मूल्य में 20% की कमी होने से उनकी बिक्री 40% बढ़ गयी हो तो बिक्री पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?


A) 20% की वृद्धि
B) 20% की कमी
C) 12% की कमी
D) 12% की वृद्धि

View Answer

Related Questions - 2


किसी आयत की लम्बाई में 15% की कमी कर देने पर इसके चौड़ाई में कितने प्रतिशत की वृद्धि करणी होगी ताकि क्षेत्रफल में कोई अंतर न हो ?


A) 20317%
B) 171117%
C) 20%
D) 17%

View Answer

Related Questions - 3


एक परीक्षा में 82% विद्यार्थी अंग्रेजी में, 75% गणित में तथा 70% दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए. यदि दोनों विषयों में 52 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों, तो कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?


A) 200
B) 250
C) 340
D) 400

View Answer

Related Questions - 4


एक क्रिकेट टीम ने वर्ष में खेले गए कुल मैचों के 30% मैच जीते हैं. यदि इस टीम ने 55% मैच हारे हैं तथा 3 मैच बराबर रहे हैं, तो टीम ने वर्ष में कुल कितने मैच खेले हैं ?


A) 10
B) 12
C) 18
D) 20

View Answer

Related Questions - 5


आलू की मूल्य में 20% की वृद्धि हो जाने पर एक व्यक्ति 360 रु. में 10 किग्रा. आलू कम खरीद पाता है, तो आलू का प्रति किग्रा. आरंभिक मूल्य क्या है ?


A) 5 रु.
B) 6 रु.
C) 8 रु.
D) 10 रु.

View Answer