Question :

बृजेश अपने मासिक वेतन का 20% दवा पर खर्च करता है. शेष का 25% अपने बच्चो की शिक्षा पर खर्च करता है तथा शेष का 30% अन्य मदों में खर्च करता है. उसके बाद उसके पास 2100 रु. बचते है. तो बृजेश का मासिक वेतन क्या है ?


A) 5,000 रु.
B) 4,000 रु.
C) 3,000 रु.
D) 2,000 रु.

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


50 विद्यार्थियों की कक्षा में 46% लड़कियां हैं और शेष लड़के हैं| लड़कों के अंको का औसत 58 है और लड़कियों के अंकों का औसत 62 है| पूरी कक्षा के औसत अंक क्या हैं?


A) 59.84
B) 60.65
C) 60.38
D) 60.12

View Answer

Related Questions - 2


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. 95% वोट वैध थे. सफल उम्मीदवार कुल वैध मतों का 60% मत प्राप्त करके 684 मतों से चुनाव जीत गया अवैध मतों की संख्या क्या थी ?


A) 36
B) 72
C) 90
D) 180

View Answer

Related Questions - 3


? का 18% = 250 का 36%


A) 270
B) 500
C) 490
D) 550

View Answer

Related Questions - 4


210 लीटर दूध तथा पानी के मिश्रण में 10% दूध है. कितना दूध और मिलाया जाए कि मिश्रण में दूध की मात्रा 30% हो जाए ?


A) 50 ली◦
B) 40 ली◦
C) 60 ली◦
D) 80 ली◦

View Answer

Related Questions - 5


x में से x का 6% घटाने पर प्राप्त संख्या, x को निम्न में से किससे गुणा करने पर प्राप्त होगी ?


A) 0.94
B) 9.4
C) 0.094
D) 94

View Answer