बृजेश अपने मासिक वेतन का 20% दवा पर खर्च करता है. शेष का 25% अपने बच्चो की शिक्षा पर खर्च करता है तथा शेष का 30% अन्य मदों में खर्च करता है. उसके बाद उसके पास 2100 रु. बचते है. तो बृजेश का मासिक वेतन क्या है ?
A) 5,000 रु.
B) 4,000 रु.
C) 3,000 रु.
D) 2,000 रु.
Answer : A
Description :
Related Questions - 2
चीनी का भाव 15 रु. प्रति किग्रा. से 20 रु. प्रति किग्रा. होने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न बढे ?
A) 331⁄3%
B) 25%
C) 162⁄3%
D) 371⁄2%
Related Questions - 3
एक मशीन अभी खरीदी गई है. इसके मूल्य में 10% वार्षिक दर से कमी आ जाती है. यदि तीन वर्ष बाद इसका मूल्य 87480 रु◦ हो, तो मशीन का क्रय-मूल्य है ?
A) 1,20,000 रु◦
B) 1,30,000 रु◦
C) 2,00,000 रु◦
D) 80,000 रु◦
Related Questions - 4
A, B तथा C के आय में 1 : 2 : 3 का अनुपात है. B तथा C का कुल आय 6000 रु◦ है. C की आय A की आय से कितना प्रतिशत अधिक है ?
A) 300
B) 600
C) 100
D) 200
Related Questions - 5
40 विद्यार्थियों की कक्षा में 60% लडकियां हैं| लड़कियों के अंकों का औसत 72 है और लड़कों के अंकों का औसत 54 है| पूरी कक्षा का औसत अंक क्या है?
A) 65
B) 65.4
C) 65.2
D) 64.8