A की आय B की आय से 20% अधिक है और C की आय A तथा B की आय के योग से 10% कम है. यदि C की आय 19800 रु◦ प्रतिमाह हो, तो B की आय क्या होगी ?
A) 12,000 रु◦
B) 11,000 रु◦
C) 10,000 रु◦
D) 18,000 रु◦
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में मतदाता सूची के कुल 10% मतों का प्रयोग नहीं किया गया तथा 60 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया. सफल उम्मीदवार मतदाता सूची के कुल मतों का 47% मत प्राप्त करके 308 मतों से जीत गया. सफल उम्मीदवार को कितने मत मिले ?
A) 2606
B) 2600
C) 2900
D) 2914
Related Questions - 2
एक परीक्षा, जिसमें पूर्णांक 500 था, A को B की तुलना में 25% अधिक अंक प्राप्त हुए, B को C की तुलना में 60% अधिक अंक प्राप्त हुए और C को D की तुलना में 20% कम अंक प्राप्त हुए| यदि A को 80% अंक मिले हों, तो D को कितने प्रतिशत अंक मिले ?
A) 65%
B) 54%
C) 50%
D) 60%
Related Questions - 3
एक नौकर को 1200 रु◦ महीना के साथ-साथ कुल बिक्री का 10% कमीशन भी मिलता है. यदि उसे महीने में कम से कम 5000 रु◦ मिलते हैं, तो महीने में उसे कम से कम कितनी विक्री करनी होगी ?
A) 30,000 रु◦
B) 3,500 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) 38,000 रु◦
Related Questions - 4
यदि किसी संख्या के 1⁄4 का 1⁄3, 15 है, तो उस संख्या का 30% क्या है ?
A) 35
B) 36
C) 45
D) 54