Question :

जब किसी संख्या के 78 में से उस संख्या का 60% घटाया जाता है, तो जो शेष बचता है वह 55 का 35 है. वह संख्या क्या है ?


A) 460
B) 440
C) 140
D) 120

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


बृजेश अपने मासिक वेतन का 20% दवा पर खर्च करता है. शेष का 25% अपने बच्चो की शिक्षा पर खर्च करता है तथा शेष का 30% अन्य मदों में खर्च करता है. उसके बाद उसके पास 2100 रु. बचते है. तो बृजेश का मासिक वेतन क्या है ?


A) 5,000 रु.
B) 4,000 रु.
C) 3,000 रु.
D) 2,000 रु.

View Answer

Related Questions - 2


A की आय B से 40% अधिक है| यदि A की आय में 25% वृद्धि होती हैं और B की आय में 40% वृद्धि होती है, तो A और B के संयुक्त आय में वृद्धि प्रतिशत है-


A) 28.25
B) 34.5
C) 24.5
D) 31.25

View Answer

Related Questions - 3


किसी संख्या का 80%, 30 है तो उस संख्या का मान होगा -


A) 24
B) 240
C) 3712
D) 66

View Answer

Related Questions - 4


जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई| यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो x का मान है-


A) 120
B) 100
C) 96
D) 80

View Answer

Related Questions - 5


एक मशीन का क्रम-मूल्य 2,00,000 रु◦ है. यदि प्रतिवर्ष इसका अवमूल्यन ओ(depreciation) 10% वार्षिक दर से हो, तो 3 वर्ष बाद इस मशीन का मूल्य क्या होगा?


A) 60,000 रु◦
B) 1,40,000 रु◦
C) 1,45,800 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer