Question :

जब किसी संख्या के 78 में से उस संख्या का 60% घटाया जाता है, तो जो शेष बचता है वह 55 का 35 है. वह संख्या क्या है ?


A) 460
B) 440
C) 140
D) 120

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


x में से x का 6% घटाने पर प्राप्त संख्या, x को निम्न में से किससे गुणा करने पर प्राप्त होगी ?


A) 0.94
B) 9.4
C) 0.094
D) 94

View Answer

Related Questions - 2


एक नगर की जनसँख्या 8000 है. यह पहली वर्ष में 10% तथा दूसरी वर्ष में 20% बढती है. 2 वर्ष बाद जनसँख्या कितनी हो जाएगी ?


A) 15600
B) 15060
C) 10560
D) 80160

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी संख्या का 200% का मान 90 है तो उसका 80% कितना होगा ?


A) 36
B) 38
C) 40
D) 72

View Answer

Related Questions - 4


80,000 रु◦ में एक प्लाट खरीदकर उस पर 2,70,000 रु◦ लागत से मकान बनाई गई. यदि प्लाट के मूल्य में 20% वार्षिक दर से वृद्धि हो तथा मकान के मूल्य में 20% वार्षिक दर से घटोतरी हो, तो कितने वर्ष बाद दोनों का मूल्य समान हो जाएगा ?


A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


जब किसी संख्या को 16 से गुणा किया जाता है तो गुणनफल दूसरी संख्या का 80 प्रतिशत हो जाता है. पहली और दूसरी संख्या में क्या अनुपात है ?


A) 20:1
B) 1:16
C) 1:20
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer