यदि दो संख्याएँ तीसरी संख्या से क्रमशः 30% तथा 40% कम हो तो पहली संख्या का दूसरी संख्या कितना प्रतिशत है ?
A) 80%
B) 75%
C) 835⁄7%
D) 855⁄7%
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
60 विद्यार्थियों की कक्षा में 40% लडकियाँ हैं| लड़कों का औसत वजन 62 किग्रा. और लड़कियों का औसत वजन 55 किग्रा. है| पूरी कक्षा का औसत वजन क्या है?
A) 59.2 किग्रा.
B) 58.6 किग्रा.
C) 58.8 किग्रा.
D) 59 किग्रा.
Related Questions - 2
एक मशीन अभी खरीदी गई है. इसके मूल्य में 10% वार्षिक दर से कमी आ जाती है. यदि तीन वर्ष बाद इसका मूल्य 87480 रु◦ हो, तो मशीन का क्रय-मूल्य है ?
A) 1,20,000 रु◦
B) 1,30,000 रु◦
C) 2,00,000 रु◦
D) 80,000 रु◦
Related Questions - 3
एक निर्माता किसी वस्तु को एक थोक विक्रेता को 50% लाभ पर बेचता है. थोक बिक्रेता उस वस्तु को किसी खुदरा व्यापारी को 20% लाभ पर 3600 रु◦ में बेचता है. निर्माता का लागत क्या है ?
A) 2000 रु◦
B) 2,500 रु◦
C) 2,700 रु◦
D) 3000 रु◦
Related Questions - 4
एक छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाने थे. उसने 178 अंक लाया तथा 22 अंको से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. कुल पूर्णाक कितने थे ?
A) 200
B) 500
C) 800
D) 1000
Related Questions - 5
चीनी की कीमत में 20% की वृद्धि की गई है| चीनी की खपत में कितने प्रतिशत की कटौती की जानी चाहिए, जिससे चीनी पर हुए व्यय में कोई अतिरिक्त वृद्धि न हो?
A) 8%
B) \(16\frac{2}{3}\%\)
C) 20%
D) \(83\frac{1}{3}\%\)