एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. एक उम्मीदवार ने कुल मतों का 43% मत प्राप्त किया तथा वह 336 मतों से हार गया. डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए.
A) 2,000
B) 2,100
C) 2,400
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाने थे. उसने 178 अंक लाया तथा 22 अंको से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. कुल पूर्णाक कितने थे ?
A) 200
B) 500
C) 800
D) 1000
Related Questions - 2
किसी परीक्षा में 42% अभ्यर्थी हिन्दी में फेल हुए तथा 52% अंग्रेजी में फेल हुए. यदि 17% अभ्यर्थी दोनों विषयों में फेल हुए तथा 69 अभ्यर्थी दोनों विषयों में पास हुए तो परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या क्या है ?
A) 300
B) 350
C) 250
D) 400
Related Questions - 3
यदि चीनी के मूल्य में 24% की वृद्धि हों जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 15% की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी?
A) 7.5
B) 7.3
C) 6.9
D) 7.1
Related Questions - 4
किसी वस्तु पर दलाली की दर 8% से बढ़कर 10% होने पर भी एक दलाल की आय अपरिवर्तित रही. उसके व्यापार में कितनी प्रतिशत घटोतरी हुई ?
A) 2%
B) 16%
C) 28%
D) 80%
Related Questions - 5
किसी संख्या को 25% तक बढ़ाने के लिए उस संख्या को किस संख्या से गुणा करना चाहिए?
A) 3
B) \(\frac{3}{4}\)
C) \(\frac{5}{4}\)
D) \(\frac{2}{5}\)