एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा 60 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. इसी परीक्षा में दूसरे विद्यार्थी ने 42% अंक प्राप्त किया तथा उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंको से 24 अंक अधिक प्राप्त किया उत्तीर्ण होने के न्यूनतम अंक क्या था ?
A) 270
B) 220
C) 230
D) 240
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक परीक्षा में 1000 लड़के तथा 800 लड़कियाँ थीं. 60% लड़के तथा 40 लड़कियाँ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हो, तो परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशत क्या है ?
A) 48.88%
B) 45.58%
C) 50.00%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
यदि किसी संख्या के 2⁄9 का 4⁄7 का 3⁄5 , 16 हो, तो उस संख्या का 40% क्या होगा ?
A) 210
B) 105
C) 126
D) 84
Related Questions - 3
एक सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि 25% व्यक्ति उत्पादन A को पसन्द करते हैं जबकि 40% उत्पादन B को पसन्द करते हैं. B को पसन्द करने वाले तथा निश्चित रुप से न कह पाने वाले व्यक्तियों की संख्या का अन्तर 410 था. कुल कितने व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया ?
A) 8,000
B) 8,200
C) 8,400
D) 8,500
Related Questions - 4
एक परीक्षा में 35% विद्यार्थी एक विषय में तथा 42% दूसरे विषय में उत्तीर्ण हुए. यदि 15% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 2500 हो, तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ?
A) 325
B) 1175
C) 2125
D) 2225
Related Questions - 5
80,000 रु◦ में एक प्लाट खरीदकर उस पर 2,70,000 रु◦ लागत से मकान बनाई गई. यदि प्लाट के मूल्य में 20% वार्षिक दर से वृद्धि हो तथा मकान के मूल्य में 20% वार्षिक दर से घटोतरी हो, तो कितने वर्ष बाद दोनों का मूल्य समान हो जाएगा ?
A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष