एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा 60 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. इसी परीक्षा में दूसरे विद्यार्थी ने 42% अंक प्राप्त किया तथा उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंको से 24 अंक अधिक प्राप्त किया उत्तीर्ण होने के न्यूनतम अंक क्या था ?
A) 270
B) 220
C) 230
D) 240
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
यदि किसी संख्या के 40% में 42 जोड़ने पर वही संख्या मिलती है, तो वह संख्या क्या है ?
A) 80
B) 70
C) 90
D) 150
Related Questions - 2
चीनी की मूल्य में 10% वृद्धि हो जाने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में उसका खर्च न बढे ?
A) 20%
B) 111⁄9%
C) 91⁄11%
D) 25%
Related Questions - 3
A, B तथा C के आय में 1 : 2 : 3 का अनुपात है. B तथा C का कुल आय 6000 रु◦ है. C की आय A की आय से कितना प्रतिशत अधिक है ?
A) 300
B) 600
C) 100
D) 200
Related Questions - 4
चावल के मूल्य में 35% वृद्धि हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत इतनी कम कर दी कि चावल पर खर्च में केवल 17% वृद्धि हुई. यदि मूल्य वृद्धि के पहले चावल की खपत 30 किग्रा◦ था, तो अब खपत कितना है ?
A) 20 किग्रा◦
B) 22 किग्रा◦
C) 24 किग्रा◦
D) 26 किग्रा◦
Related Questions - 5
किसी कस्बे की आबादी एक वर्ष में 20% बढ़ जाती है तथा अगले वर्ष 20% कम हो जाती है. यदि तीसरे वर्ष के आरम्भ में आबादी 4848 है, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में आबादी कितनी थी ?
A) 5050
B) 4949
C) 5000
D) 10,000