Question :

एक मशीन अभी खरीदी गई है. इसके मूल्य में 10% वार्षिक दर से कमी आ जाती है. यदि तीन वर्ष बाद इसका मूल्य 87480 रु◦ हो, तो मशीन का क्रय-मूल्य है ?


A) 1,20,000 रु◦
B) 1,30,000 रु◦
C) 2,00,000 रु◦
D) 80,000 रु◦

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


1500 का ?% + 50 = 500


A) 25
B) 36
C) 30
D) 40

View Answer

Related Questions - 2


एक छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाने थे. उसने 178 अंक लाया तथा 22 अंको से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. कुल पूर्णाक कितने थे ?


A) 200
B) 500
C) 800
D) 1000

View Answer

Related Questions - 3


चावल के मूल्य में 35% वृद्धि हो जाने पर एक परिवार ने अपनी खपत इतनी कम कर दी कि चावल पर खर्च में केवल 17% वृद्धि हुई. यदि मूल्य वृद्धि के पहले चावल की खपत 30 किग्रा◦ था, तो अब खपत कितना है ?


A) 20 किग्रा◦
B) 22 किग्रा◦
C) 24 किग्रा◦
D) 26 किग्रा◦

View Answer

Related Questions - 4


किसी वस्तु पर दलाली की दर 8% से बढ़कर 10% होने पर भी एक दलाल की आय अपरिवर्तित रही. उसके व्यापार में कितनी प्रतिशत घटोतरी हुई ?


A) 2%
B) 16%
C) 28%
D) 80%

View Answer

Related Questions - 5


एक परीक्षा में 58% छात्रा अंग्रेजी में 37% गणित में तथा 19% दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण रहीं. कुल कितने प्रतिशत छात्र अनुत्तीर्ण हुए ?


A) 72%
B) 75%
C) 76%
D) 78%

View Answer