एक मशीन अभी खरीदी गई है. इसके मूल्य में 10% वार्षिक दर से कमी आ जाती है. यदि तीन वर्ष बाद इसका मूल्य 87480 रु◦ हो, तो मशीन का क्रय-मूल्य है ?
A) 1,20,000 रु◦
B) 1,30,000 रु◦
C) 2,00,000 रु◦
D) 80,000 रु◦
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
राजू की आय उसके व्यय से 20% अधिक है| यदि उसकी आय में 60% और उसके व्यय में 70% की वृद्धि होती है, तो उसकी बचत कितने प्रतिशत बढ़ेगी/कम होगी?
A) 2% बढ़ेगी
B) 2% कम होगी
C) 10% कम होगी
D) 10% बढ़ेगी
Related Questions - 2
A और B अपनी आय का क्रमशः 60% और 75% खर्च करते हैं| यदि A की बचत, B की बचत की तुलना में 20% अधिक है, तो A की आय B की आय से कितने प्रतिशत कम है?
A) 20
B) 25
C) 10
D) 15
Related Questions - 3
चावल के मूल्य में 10% की वृद्धि हो जाने के कारण को व्यक्ति 400 रु. में 8 किग्रा. चावल कम खरीद पाता है, तो चावल का प्रति किग्रा. बढ़ा हुआ मूल्य क्या है ?
A) 5 रु.
B) 6 रु.
C) 8 रु.
D) 10 रु.
Related Questions - 4
यदि चीनी के मूल्य में 22% की वृद्धि हो जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 12% की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ? (दशमलव के एक स्थान तक)
A) 8.2%
B) 10%
C) 8.6%
D) 7.8%
Related Questions - 5
एक नगर की जनसँख्या 8000 है. यह पहली वर्ष में 10% तथा दूसरी वर्ष में 20% बढती है. 2 वर्ष बाद जनसँख्या कितनी हो जाएगी ?
A) 15600
B) 15060
C) 10560
D) 80160