एक नगर की जनसँख्या 8000 है. यह पहली वर्ष में 10% तथा दूसरी वर्ष में 20% बढती है. 2 वर्ष बाद जनसँख्या कितनी हो जाएगी ?
A) 15600
B) 15060
C) 10560
D) 80160
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
अशोक के पास जो धनराशि थी उसका 20% उसने मनोज को दिया. बदले में मनोज ने अशोक से मिले धनराशि का 1⁄4 भाग अमर को दे दिया. अमर ने अपने प्राप्त धन में से जब 200 रु. टैक्सी ड्राइवर को दे दिया तो उसके पास 300 रु. बचे. अशोक के पास कितना धन था ?
A) 5,000 रु.
B) 7,000 रु.
C) 10,000 रु.
D) 8,000 रु.
Related Questions - 2
यदि दो संख्याएँ तीसरी संख्या से क्रमशः 30% तथा 40% कम हो तो पहली संख्या का दूसरी संख्या कितना प्रतिशत है ?
A) 80%
B) 75%
C) 835⁄7%
D) 855⁄7%
Related Questions - 3
चावल के मूल्य में 10% की वृद्धि हो जाने के कारण को व्यक्ति 400 रु. में 8 किग्रा. चावल कम खरीद पाता है, तो चावल का प्रति किग्रा. बढ़ा हुआ मूल्य क्या है ?
A) 5 रु.
B) 6 रु.
C) 8 रु.
D) 10 रु.
Related Questions - 4
रवि परीक्षाओं में 72% अंक प्राप्त करता है| अगर ये 360 अंक हैं, तो अधिकतम अंक कितने हैं?
A) 350
B) 450
C) 400
D) 500
Related Questions - 5
यदि चीनी के मूल्य में 21% की वृद्धि की जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 12% की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ?
A) 7.4%
B) 7.2%
C) 7.6%
D) 7.8%