Question :

चावल के मूल्य में 10% की वृद्धि हो जाने के कारण को व्यक्ति 400 रु. में 8 किग्रा. चावल कम खरीद पाता है, तो चावल का प्रति किग्रा. बढ़ा हुआ मूल्य क्या है ?


A) 5 रु.
B) 6 रु.
C) 8 रु.
D) 10 रु.

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


एक कारखाने में वर्ष के आरम्भ में सभी कर्मियों का वेतन समान है. वर्ष के दौरान 13 स्टाफ का वेतन 3% बढ़ जाता है तथा 15 स्टाफ का वेतन 4% कम हो जाता है और बाकी लोगों का वेतन वही रहता है. वेतन में कितना प्रतिशत परिवर्तन हुआ?


A) 2% की कमी
B) 0.2% तक वृद्धि
C) 0.2% की कमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एक परीक्षा में एक विद्यार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा 60 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. इसी परीक्षा में दूसरे विद्यार्थी ने 42% अंक प्राप्त किया तथा उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंको से 24 अंक अधिक प्राप्त किया उत्तीर्ण होने के न्यूनतम अंक क्या था ?


A) 270
B) 220
C) 230
D) 240

View Answer

Related Questions - 3


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. 95% वोट वैध थे. सफल उम्मीदवार कुल वैध मतों का 60% मत प्राप्त करके 684 मतों से चुनाव जीत गया अवैध मतों की संख्या क्या थी ?


A) 36
B) 72
C) 90
D) 180

View Answer

Related Questions - 4


510 लीटर नमक तथा पानी के मिश्रण में 40% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाए कि मिश्रण में पानी 15% रह जाए ?


A) 150 ली◦
B) 200 ली◦
C) 100 ली◦
D) 120 ली◦

View Answer

Related Questions - 5


50 विद्यार्थियों की कक्षा में 46% लड़कियां हैं और शेष लड़के हैं| लड़कों के अंको का औसत 58 है और लड़कियों के अंकों का औसत 62 है| पूरी कक्षा के औसत अंक क्या हैं?


A) 59.84
B) 60.65
C) 60.38
D) 60.12

View Answer