Question :
A) 9
B) 8
C) 10
D) 12
Answer : A
80 का ?% = 7.2
A) 9
B) 8
C) 10
D) 12
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक भिन्न के अंश में 15% वृद्धि तथा हर में 8% कमी करने पर 16⁄15 प्राप्त होता है, तो वह भिन्न क्या है ?
A) 2⁄3
B) 3⁄4
C) 4⁄7
D) 1⁄3
Related Questions - 2
एक छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लाने थे. उसने 178 अंक लाया तथा 22 अंको से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. कुल पूर्णाक कितने थे ?
A) 200
B) 500
C) 800
D) 1000
Related Questions - 3
एक नौकर को 1200 रु◦ महीना के साथ-साथ कुल बिक्री का 10% कमीशन भी मिलता है. यदि उसे महीने में कम से कम 5000 रु◦ मिलते हैं, तो महीने में उसे कम से कम कितनी विक्री करनी होगी ?
A) 30,000 रु◦
B) 3,500 रु◦
C) 4,000 रु◦
D) 38,000 रु◦
Related Questions - 4
श्रोताओं में से 1⁄6 भाग पुरुष तथा 1⁄3 भाग महिलायें हैं. शेष बच्चे हैं. बच्चों की कुल संख्या श्रोताओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 50%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
एक व्यक्ति अपने वेतन का 121⁄2% शिक्षा पर खर्च करता है और शेष का 25% अन्य मदों पर खर्च करता है. अंत में उसके पास 420 रु. बच जाते है, तो उस व्यक्ति का वेतन क्या है ?
A) 600 रु.
B) 640 रु.
C) 620 रु.
D) 840 रु.