एक क्रिकेट टीम ने वर्ष में खेले गए कुल मैचों के 30% मैच जीते हैं. यदि इस टीम ने 55% मैच हारे हैं तथा 3 मैच बराबर रहे हैं, तो टीम ने वर्ष में कुल कितने मैच खेले हैं ?
A) 10
B) 12
C) 18
D) 20
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
210 लीटर दूध तथा पानी के मिश्रण में 10% दूध है. कितना दूध और मिलाया जाए कि मिश्रण में दूध की मात्रा 30% हो जाए ?
A) 50 ली◦
B) 40 ली◦
C) 60 ली◦
D) 80 ली◦
Related Questions - 2
एक गाँव की जनसंख्या 4500 है. 11⁄18 भाग पुरुष तथा शेष महिलायें है. यदि 40% महिलायें विवाहित हों तो विवाहित पुरुषों की संख्या होगी?
A) 900
B) 1500
C) 700
D) 1750
Related Questions - 3
नमक के 25 लीटर घोल में 10% नमक है. इस घोल में से 5 लीटर पानी वाष्प द्वारा निकाल दिये जाने पर शेष बचे घोल में कितने प्रतिशत नमक है ?
A) 20%
B) 12%
C) 121⁄2%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
एक परीक्षार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा वह 108 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. दूसरे परीक्षार्थी ने 52% अंक प्राप्त किया, जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों से 24 अंक अधिक था. उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?
A) 33%
B) 36%
C) 45%
D) 48%
Related Questions - 5
किसी आयत की लम्बाई में 15% की कमी कर देने पर इसके चौड़ाई में कितने प्रतिशत की वृद्धि करणी होगी ताकि क्षेत्रफल में कोई अंतर न हो ?
A) 203⁄17%
B) 1711⁄17%
C) 20%
D) 17%