एक क्रिकेट टीम ने वर्ष में खेले गए कुल मैचों के 30% मैच जीते हैं. यदि इस टीम ने 55% मैच हारे हैं तथा 3 मैच बराबर रहे हैं, तो टीम ने वर्ष में कुल कितने मैच खेले हैं ?
A) 10
B) 12
C) 18
D) 20
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
60% पुरुष विवाहित हैं जबकि जनसंख्या का 60% महिलाएँ है. विवाहित जनसंख्या का प्रतिशत बताएँ. माना कि एक पुरुष एक महिला से विवाह करता है तथा विलोमत: ?
A) 36%
B) 48%
C) 52%
D) 64%
Related Questions - 2
एक निर्माता एक व्यापारी को एक साइकिल निर्णाण लागत के 20% लाभ पर बेचता है. व्यापारी एक दूकानदार को 10% लाभ पर बेचता है. दूकानदार को साइकिल 30% हानि पर बेचनी पड़ी. ग्राहक ने दूकानदार को 1016.40 रु◦ अदा किया. उसका निर्णाण मूल्य क्या है ?
A) 1000 रु◦
B) 1100 रु◦
C) 1180 रु◦
D) 1200 रु◦
Related Questions - 3
यदि किसी संख्या के 2⁄9 का 4⁄7 का 3⁄5 , 16 हो, तो उस संख्या का 40% क्या होगा ?
A) 210
B) 105
C) 126
D) 84
Related Questions - 4
एक मशीन का क्रम-मूल्य 2,00,000 रु◦ है. यदि प्रतिवर्ष इसका अवमूल्यन ओ(depreciation) 10% वार्षिक दर से हो, तो 3 वर्ष बाद इस मशीन का मूल्य क्या होगा?
A) 60,000 रु◦
B) 1,40,000 रु◦
C) 1,45,800 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किसी आयत की लम्बाई में 15% की कमी कर देने पर इसके चौड़ाई में कितने प्रतिशत की वृद्धि करणी होगी ताकि क्षेत्रफल में कोई अंतर न हो ?
A) 203⁄17%
B) 1711⁄17%
C) 20%
D) 17%