Question :

एक क्रिकेट टीम ने वर्ष में खेले गए कुल मैचों के 30% मैच जीते हैं. यदि इस टीम ने 55% मैच हारे हैं तथा 3 मैच बराबर रहे हैं, तो टीम ने वर्ष में कुल कितने मैच खेले हैं ?


A) 10
B) 12
C) 18
D) 20

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


नीचे दिए गए समीकरण में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

 

1600 का 40% - ? = 2200 का 35% - 240


A) 120
B) 110
C) 140
D) 100

View Answer

Related Questions - 2


एक मशीन का क्रम-मूल्य 2,00,000 रु◦ है. यदि प्रतिवर्ष इसका अवमूल्यन ओ(depreciation) 10% वार्षिक दर से हो, तो 3 वर्ष बाद इस मशीन का मूल्य क्या होगा?


A) 60,000 रु◦
B) 1,40,000 रु◦
C) 1,45,800 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


दो वस्तुओं की कीमतें 4 : 5 के अनुपात में है| यदि पहले की कीमत में x% की वृद्धि हुई है और दूसरे की कीमत में 30% की कमी हुई है, तो A और B की नई कीमतें 10 : 7 के अनुपात में होंगी| x का मान हैं-


A) 25
B) 22.5
C) 24.5
D) 20

View Answer

Related Questions - 4


एक परीक्षार्थी ने 30% अंक प्राप्त किया तथा वह 108 अंकों से अनुत्तीर्ण रहा. दूसरे परीक्षार्थी ने 52% अंक प्राप्त किया, जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंकों से 24 अंक अधिक था. उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत अंक चाहिए ?


A) 33%
B) 36%
C) 45%
D) 48%

View Answer

Related Questions - 5


348 का 6623% = ?


A) 132
B) 230
C) 332
D) 232

View Answer