Question :

जब किसी संख्या को 16 से गुणा किया जाता है तो गुणनफल दूसरी संख्या का 80 प्रतिशत हो जाता है. पहली और दूसरी संख्या में क्या अनुपात है ?


A) 20:1
B) 1:16
C) 1:20
D) इनमे से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


पंकज को भूगोल में प्राप्त अंक उसे विज्ञान तथा इतिहास में मिले अंकों का 40% है. यदि उसे विज्ञान में इतिहास से 20 अंक अधिक मिलें हों तो भूगोल में उसने कितने अंक प्राप्त किए ?


A) 140
B) 60
C) 70
D) जानकारी अधूरी है

View Answer

Related Questions - 2


यदि दो संख्याएँ तीसरी संख्या से क्रमशः 30% तथा 40% कम हो तो पहली संख्या का दूसरी संख्या कितना प्रतिशत है ?


A) 80%
B) 75%
C) 8357%
D) 8557%

View Answer

Related Questions - 3


एक कारखाने में वर्ष के आरम्भ में सभी कर्मियों का वेतन समान है. वर्ष के दौरान 13 स्टाफ का वेतन 3% बढ़ जाता है तथा 15 स्टाफ का वेतन 4% कम हो जाता है और बाकी लोगों का वेतन वही रहता है. वेतन में कितना प्रतिशत परिवर्तन हुआ?


A) 2% की कमी
B) 0.2% तक वृद्धि
C) 0.2% की कमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एक गाँव में स्त्री तथा पुरुष 3 : 5 के अनुपात में है. यदि 36% स्त्रियाँ तथा 28% पुरुष अशिक्षित हों तो कितने प्रतिशत व्यक्ति शिक्षित हैं ?


A) 60%
B) 65%
C) 69%
D) 72%

View Answer

Related Questions - 5


किसी कस्बे की आबादी एक वर्ष में 20% बढ़ जाती है तथा अगले वर्ष 20% कम हो जाती है. यदि तीसरे वर्ष के आरम्भ में आबादी 4848 है, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में आबादी कितनी थी ?


A) 5050
B) 4949
C) 5000
D) 10,000

View Answer