Question :
A) शिशुनाग वंश
B) कलिंग वंश
C) हर्यंक वंश
D) मौर्य वंश
Answer : B
निम्नलिखित में कौन बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है?
A) शिशुनाग वंश
B) कलिंग वंश
C) हर्यंक वंश
D) मौर्य वंश
Answer : B
Description :
कलिंग वंश बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है। वर्तमान ओडिशा प्रान्त में प्राचीन काल का कलिंग राज्य बसा हुआ था। कलिंग ओडिशा के दक्षिणी क्षेत्र में आता था मौर्य सम्राट अशोक ने 261 ई. पूर्व में कलिंग पर अधिकार कर लिया था। हर्यक वंश, शिशुनाग वंश तथा मौर्य वंश बिहार के प्राचीन राजवंश हैं।
Related Questions - 1
राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है?
A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) भारत का विधि मंत्री
Related Questions - 2
बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है?
A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
B) मुंगेर एवं नालंदा से
C) गया एवं सारण से
D) चंपारण एवं मुंगेर से
Related Questions - 3
बिहार राज्य की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-
A) चावल, गेंहूँ और मक्का
B) गन्ना, चाय और जौ
C) मूँगफली, मखाना एवं गेहूँ
D) आलू, चना एवं मक्का
Related Questions - 4
प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?
A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का