Question :

निम्नलिखित में कौन बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है?


A) शिशुनाग वंश
B) कलिंग वंश
C) हर्यंक वंश
D) मौर्य वंश

Answer : B

Description :


कलिंग वंश बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है। वर्तमान ओडिशा प्रान्त में प्राचीन काल का कलिंग राज्य बसा हुआ था। कलिंग ओडिशा के दक्षिणी क्षेत्र में आता था मौर्य सम्राट अशोक ने 261 ई. पूर्व में कलिंग पर अधिकार कर लिया था। हर्यक वंश, शिशुनाग वंश तथा मौर्य वंश बिहार के प्राचीन राजवंश हैं।


Related Questions - 1


पटना में 1857 के विप्लव के नेता कौन थे?


A) विलायत अली
B) पीर अली
C) इनायत अली
D) जयमंगल सिंह

View Answer

Related Questions - 2


मुगल शासक जहाँगीर ने 1621 में किसे बिहार का प्रांतपति नियुक्त किया था ?


A) राजकुमार अजीम को
B) राजकुमार परवेज को
C) राजकुमार अजमिशुशान को
D) राजकुमार र्खुरम को

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की थी?


A) अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) मौलाना हुसैन अहमद
D) प्रो. अब्दुल बारी

View Answer

Related Questions - 4


धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?


A) 1760
B) 1767
C) 1791
D) 1765

View Answer

Related Questions - 5


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव के द्वितीय चरण में कितने सीटों पर मतदान हुए थे?


A) 72
B) 45
C) 41
D) 61

View Answer