Question :

निम्नलिखित में कौन बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है?


A) शिशुनाग वंश
B) कलिंग वंश
C) हर्यंक वंश
D) मौर्य वंश

Answer : B

Description :


कलिंग वंश बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है। वर्तमान ओडिशा प्रान्त में प्राचीन काल का कलिंग राज्य बसा हुआ था। कलिंग ओडिशा के दक्षिणी क्षेत्र में आता था मौर्य सम्राट अशोक ने 261 ई. पूर्व में कलिंग पर अधिकार कर लिया था। हर्यक वंश, शिशुनाग वंश तथा मौर्य वंश बिहार के प्राचीन राजवंश हैं।


Related Questions - 1


बिहार के स्वराज्य पार्टी की स्थापना कब हुई थी?


A) फरवरी 1920 में
B) फरवरी 1922 में
C) फरवरी 1921 में
D) फरवरी 1923 में

View Answer

Related Questions - 2


चम्पारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था ?


A) पण्डौल
B) जोकितिया
C) जगदीशपुर
D) चकिया

View Answer

Related Questions - 3


मैथिली भाषा किस जिले की प्रमुख भाषा हैं?


A) मुजफ्फरपुर
B) गया
C) सारण
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?


A) भाबर
B) बलसुंदरी
C) खादर
D) खोंडोलाइट

View Answer

Related Questions - 5


पटना कलम चित्रकला शैली किस काल से सम्बन्धित है?


A) परवर्ती मुगल काल
B) सल्तनत काल
C) आधुनिक काल
D) पाल काल

View Answer