Question :

निम्नलिखित में कौन बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है?


A) शिशुनाग वंश
B) कलिंग वंश
C) हर्यंक वंश
D) मौर्य वंश

Answer : B

Description :


कलिंग वंश बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है। वर्तमान ओडिशा प्रान्त में प्राचीन काल का कलिंग राज्य बसा हुआ था। कलिंग ओडिशा के दक्षिणी क्षेत्र में आता था मौर्य सम्राट अशोक ने 261 ई. पूर्व में कलिंग पर अधिकार कर लिया था। हर्यक वंश, शिशुनाग वंश तथा मौर्य वंश बिहार के प्राचीन राजवंश हैं।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार भारत में अर्वाधिक लिंगानुपात में बिहार का स्थान कौन-सा है?


A) 20वाँ
B) 19वाँ
C) 21वाँ
D) 22वाँ

View Answer

Related Questions - 2


किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था ?


A) वसुमित्र
B) अग्निमित्र
C) पुष्यमित्र
D) देवभूति

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र पर बोयी जानेवाली फसल है-


A) धान
B) गेहूँ
C) मक्का
D) रागी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्राचीन राजवंशों के निम्नांकित में कौन शामिल नहीं है?


A) नंद वंश
B) मौर्य वंश
C) गुप्त वंश
D) मौखरी वंश

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित हैं?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
C) दक्षिणी पठारी भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer