Question :

निम्नलिखित में कौन बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है?


A) शिशुनाग वंश
B) कलिंग वंश
C) हर्यंक वंश
D) मौर्य वंश

Answer : B

Description :


कलिंग वंश बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है। वर्तमान ओडिशा प्रान्त में प्राचीन काल का कलिंग राज्य बसा हुआ था। कलिंग ओडिशा के दक्षिणी क्षेत्र में आता था मौर्य सम्राट अशोक ने 261 ई. पूर्व में कलिंग पर अधिकार कर लिया था। हर्यक वंश, शिशुनाग वंश तथा मौर्य वंश बिहार के प्राचीन राजवंश हैं।


Related Questions - 1


बिहार के किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
B) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, नवादा एवं गया का क्षेत्र
D) गोपालगंज, छपरा, सीवान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन जिला बिहार की सीमा के साथ नेपाल की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?


A) अररिया
B) मधुबनी
C) समस्तीपुर
D) सीतामढ़ी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?


A) राम नारायण
B) सफदरजंग
C) जैनुद्दीन हैबत जंग
D) जानकीराम

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किस प्रमंडल में लगभग दो महीनों तक जनता का शासन था ?


A) पटना
B) भागलपुर
C) तिरहुत
D) गया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार कहाँ विस्तृत है?


A) कर्क रेखा के उत्तर में
B) कर्क रखा के दक्षिण में
C) कर्क रेखा के उत्तर तथा दक्षिण में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer