Question :

बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में निम्न में से कौन शामिल नहीं थे?


A) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
B) राजेन्द्र सिंह
C) रामानंद सिंह
D) जितेंद्र सिंह

Answer : D

Description :


सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में जितेंद्र सिंह शामिल नहीं थे। पटना सचिवालय में शहीद होने वाले स्वतंत्रता सेनानी थे- (1) उमाकांत प्रसाद सिन्हा (2) रामानंद सिंह (3) सतीश प्रसाद झा, (4) जगपति कुमार (5), देवी पद चौधरी (6) रामगोविन्द सिंह (7) राजेन्द्र सिंह ये सारे विद्यार्थी सचिवालय भवन पर झंडा फहराने का प्रयास कर रहे थे।


Related Questions - 1


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पावा
B) लुंबिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-


A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किस शासक के शासनकाल के समय मगध पर 12 वर्षों का भीषण अकाल पड़ा था ?


A) अशोक
B) उदयिन
C) अजातशत्रु
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?


A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer