Question :

बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में निम्न में से कौन शामिल नहीं थे?


A) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
B) राजेन्द्र सिंह
C) रामानंद सिंह
D) जितेंद्र सिंह

Answer : D

Description :


सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में जितेंद्र सिंह शामिल नहीं थे। पटना सचिवालय में शहीद होने वाले स्वतंत्रता सेनानी थे- (1) उमाकांत प्रसाद सिन्हा (2) रामानंद सिंह (3) सतीश प्रसाद झा, (4) जगपति कुमार (5), देवी पद चौधरी (6) रामगोविन्द सिंह (7) राजेन्द्र सिंह ये सारे विद्यार्थी सचिवालय भवन पर झंडा फहराने का प्रयास कर रहे थे।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-


A) भारत के लगभग बराबर
B) भारत के तुलना में कम
C) भारत के तुलना में अधिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के लिए गठित 'आजाद परिषद्' के संयोजक कौन थे?


A) सूरज नारायण सिंह
B) जय प्रकाश नारायण
C) सियाराम सिंह
D) राम मनोहर लोहिया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में धातु प्रस्तरयुगीन अवशेष कहाँ से मिले हैं?


A) चिरांद (छपरा)
B) चेचर (वैशाली) एवं सोनपुर
C) मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है ?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) ऐतेरेय ब्राह्मण
C) तैतेरिय ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव में निर्वाचित महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 34
B) 44
C) 32
D) 41

View Answer