बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में निम्न में से कौन शामिल नहीं थे?
A) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
B) राजेन्द्र सिंह
C) रामानंद सिंह
D) जितेंद्र सिंह
Answer : D
Description :
सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में जितेंद्र सिंह शामिल नहीं थे। पटना सचिवालय में शहीद होने वाले स्वतंत्रता सेनानी थे- (1) उमाकांत प्रसाद सिन्हा (2) रामानंद सिंह (3) सतीश प्रसाद झा, (4) जगपति कुमार (5), देवी पद चौधरी (6) रामगोविन्द सिंह (7) राजेन्द्र सिंह ये सारे विद्यार्थी सचिवालय भवन पर झंडा फहराने का प्रयास कर रहे थे।
Related Questions - 1
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण यानी छठे चरण में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे?
A) 57
B) 71
C) 51
D) 26
Related Questions - 2
तीरभुक्ति (आधुनिक दरभंगा) का राज्यपाल कौन था ?
A) गोविन्दगुप्त
B) घटोत्कचगुप्त
C) चिरादत्त
D) पर्णदत्त
Related Questions - 3
नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई बिहार प्रदेश में किस क्षेत्र में होती है?
A) भोजपुर
B) औरंगाबाद
C) रोहतास
D) दरभंगा
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?
A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन
Related Questions - 5
श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?
A) मगध तथा विदेह
B) अंग एवं लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं