Question :

बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में निम्न में से कौन शामिल नहीं थे?


A) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
B) राजेन्द्र सिंह
C) रामानंद सिंह
D) जितेंद्र सिंह

Answer : D

Description :


सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में जितेंद्र सिंह शामिल नहीं थे। पटना सचिवालय में शहीद होने वाले स्वतंत्रता सेनानी थे- (1) उमाकांत प्रसाद सिन्हा (2) रामानंद सिंह (3) सतीश प्रसाद झा, (4) जगपति कुमार (5), देवी पद चौधरी (6) रामगोविन्द सिंह (7) राजेन्द्र सिंह ये सारे विद्यार्थी सचिवालय भवन पर झंडा फहराने का प्रयास कर रहे थे।


Related Questions - 1


बिहार में आजाद दस्ता किस आंदोलन के दौरान सक्रिय रहा?


A) असहयोग आंदोलन
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
C) भारत छोड़ो आंदोलन
D) चंपारण सत्याग्रह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में “लू” उसकी रफ्तार कितनी होती है?


A) 3-4 किमीᵒ प्रति घंटा
B) 10-14 किमीᵒ प्रति घंटा
C) 8-16 किमीᵒ प्रति घंटा
D) 12-16 किमीᵒ प्रति घंटा

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई, 1930 को कहाँ से गिरफ्तार किया गया था?


A) पटना
B) मुंगेर
C) छपरा
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के उच्च न्यायालय के सम्बन्ध में कौन-सा कोई कथन सत्य है?


A) उसके आरंभिक क्षेत्राधिकार में संविधान की व्याख्या तथा नागरिकों की सुरक्षा सम्बन्धी मामले आते हैं।
B) अपील क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत उच्च न्यायालय मूलरुप से एक अपील सुनने वाला न्यायालय होता है।
C) प्रशासकीय क्षेत्रधिकार में राज्य के सभी अधीनस्थ न्यायालयों का निरीक्षण तथा नियंत्रण शामिल है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer