Question :

हनुमान नगर जलाशय किस नदी पर है?


A) गंडक
B) कोसी
C) बागमती
D) कमला

Answer : B

Description :


कोसी नदी के आर-पार हनुमान नगर जलाशय एवं बाँध बनाया गया है। इसमें 3.1 लाख हेक्टेयर मीटर जल एकत्र किया जा सकता है।


Related Questions - 1


श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?


A) मगध तथा विदेह
B) अंग एवं लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?


A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की एकमात्र नदी जिसका उद्गम स्थल जुमई में है?


A) सकरी
B) अजय
C) फल्गु
D) हरोहर

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें-

 

दल प्रात्त सीटें
 (a) राष्ट्रीय जनता दल  1. 115
 (b) लोक जनशक्ति पार्टी  2. 3
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. 91
 (d) जनता दल यूनाइटेड  4. 22

 

 

कूटः A B C D


A) 1 2 4 3
B) 2 3 1 4
C) 4 2 3 1
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट कितने क्षेत्रों में फैला है?


A) 840 वर्ग किलोमीटर
B) 850 वर्ग किलोमीटर
C) 910 वर्ग किलोमीटर
D) 1200 वर्ग किलोमीटर

View Answer