Question :

हनुमान नगर जलाशय किस नदी पर है?


A) गंडक
B) कोसी
C) बागमती
D) कमला

Answer : B

Description :


कोसी नदी के आर-पार हनुमान नगर जलाशय एवं बाँध बनाया गया है। इसमें 3.1 लाख हेक्टेयर मीटर जल एकत्र किया जा सकता है।


Related Questions - 1


देश के कुल कृषि आधारित औद्योगिक के कितने प्रतिशत का उत्पादन स्वयं बिहार कर सकता है?


A) 1 से 3 प्रतिशत
B) 20 से 30 प्रतिशत
C) 5 से 6 प्रतिशत
D) 10 से 12 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में औसत वार्षिक वर्षापात कितना है?


A) 1098 मिᵒ मिᵒ
B) 1378 मिᵒ मिᵒ
C) 1178 मिᵒ मिᵒ
D) 1298 मिᵒ मिᵒ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में चीनी मिलों की उत्पादन की कमी का मुख्य कारण क्या है?


A) निम्न उत्पादन क्षमता
B) विनियोग का अभाव
C) चीनी मूल्य नियंत्रण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र से सहायता अनुदान प्राप्त होता है?


A) अनुच्छेद 285
B) अनुच्छेद 276
C) अनुच्छेद 286
D) अनुच्छेद 275

View Answer