Question :
A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण
C) घनानंद
D) नागदशक
Answer : A
बिहार में नन्द वंश की स्थापना किसने की थी?
A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण
C) घनानंद
D) नागदशक
Answer : A
Description :
344 ई.पू. महापदमनंद ने कालाशोक की हत्या करके मगध पर नंद वंश का शासन स्थापित किया। महापदमनंद अभी तक मगध की गद्दी पर बैठने वाले राजाओं में सबसे श्रेष्ठ था। उसने एक छत्र शासन की स्थापना किया तथा एकराट की उपाधि धारण किया।
Related Questions - 1
बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में कहाँ से जानकारी मिलती है?
A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से
Related Questions - 2
बिहार में राजस्व ग्रामों (Villages) की संख्या है-
A) 40,874
B) 44,874
C) 44,074
D) 45,874
Related Questions - 3
राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए?
A) बौद्ध धर्म दो भागों यानि स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बँटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 4
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक किस जिले की है?
A) बक्सर
B) रोहतास
C) पटना
D) भोजपुर