Question :

बिहार में नन्द वंश की स्थापना किसने की थी?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण
C) घनानंद
D) नागदशक

Answer : A

Description :


344 ई.पू. महापदमनंद ने कालाशोक की हत्या करके मगध पर नंद वंश का शासन स्थापित किया। महापदमनंद अभी तक मगध की गद्दी पर बैठने वाले राजाओं में सबसे श्रेष्ठ था। उसने एक छत्र शासन की स्थापना किया तथा एकराट की उपाधि धारण किया।


Related Questions - 1


महागोविन्द नामक वास्तुकार, जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?


A) चम्पा राजधानी का
B) राजगृह राजधानी का
C) पाटलिपुत्र राजधानी का
D) वैशाली राजधानी का

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।


A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में “लू” उसकी रफ्तार कितनी होती है?


A) 3-4 किमीᵒ प्रति घंटा
B) 10-14 किमीᵒ प्रति घंटा
C) 8-16 किमीᵒ प्रति घंटा
D) 12-16 किमीᵒ प्रति घंटा

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीय जनसंख्या का घनत्व है।


A) 3093 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
B) 497 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
C) 2275.69 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
D) 7225.96 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहाँ है?


A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में

View Answer