Question :

पावापुरी किस धर्म से सम्बद्ध स्थल है?


A) जैनधर्म
B) बौद्ध धर्म
C) वैष्णव धर्म
D) शैव धर्म

Answer : A

Description :


पावापुरी जैनधर्म से सम्बद्ध स्थल है। यह नालंदा जिला में स्थित है। वर्धमान महावीर ने यहीं निर्वाण (मृत्यु) प्राप्त किया था। इस स्थान पर तालाब के मध्य में संगमरमर का सुन्दर जैन मन्दिर बना हुआ है।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-


A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ

View Answer

Related Questions - 2


1830 के दशक में पटना किस विद्रोह का केंद्र था?


A) गोदरवाड़ी विद्रोह
B) संन्यासी विद्रोह
C) संथाल विद्रोह
D) वहाबी विद्रोह

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सूती वस्त्र उद्योग के केंद्रों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) गया
B) फुलवारी शरीफ
C) शाहपुर
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उत्तरी-पूर्वी भाग में ढाल उत्तर से किस ओर है?


A) पूर्व
B) पश्चिम
C) दक्षिण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में स्थित कोसी परियोजना की नहरें कहाँ से निकलती हैं?


A) ढाका के निकट
B) तिऊर के निकट
C) डेहरी के निकट
D) हनुमान नगर के निकट

View Answer