Question :

सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई, 1930 को कहाँ से गिरफ्तार किया गया था?


A) पटना
B) मुंगेर
C) छपरा
D) गया

Answer : C

Description :


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई, 1930 को छपरा से गिरफ्तार किया गया था तथा उन्हें छः महीने की सजा हुई।


Related Questions - 1


राज्य के किस जिले की सिंचाई क्षमता न्यूनतम है?


A) किशनगंज
B) जमुई
C) मुंगेर
D) लक्खीसराय

View Answer

Related Questions - 2


यदि नील की खेती करने से छूट चाहते, तो नील के किसानों को कौन-सी क्षतिपूर्ती कर देना पड़ता था?


A) बट्टा
B) जजिया
C) तवान
D) नज़राना

View Answer

Related Questions - 3


मुल्ला ताकिया का यात्रा वृतांत किस शासक के समय लिया गया था। जो बिहार के संबंध में विस्तृत जानकारी देता है?


A) बाबर
B) मुहम्मद बन तुगलक
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में शराब का कारखाना कहाँ अवस्थित है?


A) मोकामा
B) लौरिया
C) मीरगंज
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन कल्याण योजना केंद्र एवं राज्य की 50-50 प्रतिशत सहभागिता से चलाई जा रही है?


A) अनियोजन संकेतक भत्ता
B) हस्तकरघा मजदूर समूह बीमा योजना
C) अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम
D) झोपड़ी बीमा योजना

View Answer