Question :

सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई, 1930 को कहाँ से गिरफ्तार किया गया था?


A) पटना
B) मुंगेर
C) छपरा
D) गया

Answer : C

Description :


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई, 1930 को छपरा से गिरफ्तार किया गया था तथा उन्हें छः महीने की सजा हुई।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से हल्दिया के बीच 1020 किमी दूरी है
B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से वाराणसी के बीच 400 किमी की दूरी है
C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से इलाहाबाद की दूरी 600 किमी है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?


A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
D) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से

View Answer

Related Questions - 3


मौर्य साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?


A) 315 ई. पू. में
B) 322 ई. पू. में
C) 320 ई. में
D) 325 ई. में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य का राजकीय मछली घोषित किया गया है-


A) कतला को
B) देशी झींगा को
C) देशी मांगुर को
D) रोहु को

View Answer

Related Questions - 5


बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?


A) मीर हुसैन
B) चन्द्रवंशी सहाय
C) एनी बेसेन्ट
D) मजहरुल हक

View Answer