Question :

राज्य में नगर निगम सामान्यतः कितनी आबादी पर स्थापित किए जाते हैं?


A) 3 लाख से ऊपर
B) 2 लाख से ऊपर
C) 4 लाख से ऊपर
D) 5 लाख से अधिक

Answer : A

Description :


बिहार में बड़े नगरों के नागरिकों की व्यवस्था एवं सुविधा की देख-रेख के लिए नगर निगम की व्यवस्था की गई है। नगर निगम के लिए 3 लाख आबादी से ऊपर होनी चाहिए। 1992 में संविधान के 74वें संशोधन में शहरी प्रशासन में नगर निगम के लिए चुनाव, चयन में कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है।


Related Questions - 1


भारत में पहली बार राजनीतिक जाँच आयोग का गठन किस राज्य में हुआ?


A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


तीरभुक्ति (आधुनिक दरभंगा) का राज्यपाल कौन था ?


A) गोविन्दगुप्त
B) घटोत्कचगुप्त
C) चिरादत्त
D) पर्णदत्त

View Answer

Related Questions - 4


सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्र हैं-


A) उत्तरी-पूर्वी बिहार
B) उत्तरी-पश्चिमी बिहार
C) दक्षिणी-पश्चिमी बिहा
D) मध्यवर्ती बिहार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से हल्दिया के बीच 1020 किमी दूरी है
B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से वाराणसी के बीच 400 किमी की दूरी है
C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से इलाहाबाद की दूरी 600 किमी है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer