Question :

राज्य में नगर निगम सामान्यतः कितनी आबादी पर स्थापित किए जाते हैं?


A) 3 लाख से ऊपर
B) 2 लाख से ऊपर
C) 4 लाख से ऊपर
D) 5 लाख से अधिक

Answer : A

Description :


बिहार में बड़े नगरों के नागरिकों की व्यवस्था एवं सुविधा की देख-रेख के लिए नगर निगम की व्यवस्था की गई है। नगर निगम के लिए 3 लाख आबादी से ऊपर होनी चाहिए। 1992 में संविधान के 74वें संशोधन में शहरी प्रशासन में नगर निगम के लिए चुनाव, चयन में कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है।


Related Questions - 1


बिहार में सबसे पूर्व में गंगा में मिलने वाली नदी है-


A) कोसी
B) महानंदा
C) चंदन
D) बूढ़ी गंडक

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर है-


A) 25.42%
B) 27.62%
C) 29.62%
D) 30.62%

View Answer

Related Questions - 3


1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


कण्व वंश के उपरांत पाटलिपुत्र पर कुछ समय के लिए किस वंश के राजाओं ने शासन किया ?


A) शुंग वंश
B) मित्र वंश
C) वाकाटक वंश
D) गोत्र वंश

View Answer

Related Questions - 5


BOT व्यवस्था के अंतर्गत बिहार राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश आमंत्रित किया जाता है?


A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन

View Answer