बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?
A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी
Answer : C
Description :
सहजा नंद सरस्वती के नेतृत्व में बिहार में किसान सभा आंदोलन शुरू हुआ, जिसने 1929 में बिहार प्रांतीय किसान सभा (बीपीकेएस) में अपने कब्जे के अधिकारों पर जमीनदार हमलों के खिलाफ किसानों की शिकायतों को इकट्ठा करने के लिए गठित किया था, और इस प्रकार से भारत में किसानों के आन्दोलन की चिंगारी शुरू हुई।
Related Questions - 1
बिहार में पर्यटन के विकास के लिए कौन-सी कार्य किए जाने की आवश्यकता है?
A) बिहार की अच्छी छवि का निर्माण एवं प्रचार प्रसार
B) भौतिक अधिसंरचना में सुधार
C) बेहतर नागरिक सुविधाएं का विकास
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम में दोआब का सही क्रम कौन-सा है?
1. घाघरा-गंडक दोआब
2. गंडक-कोसी दोआब
3. कोशी-महानंदा दोआब
A) 1, 2, 3 सही क्रम है
B) 1, 3, 2 सही क्रम है
C) 3, 1, 2 सही क्रम है
D) 3, 2, 1 सही क्रम है
Related Questions - 3
अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख कहाँ मिलता है ?
A) शहबाजगढ़ी अभिलेख में
B) ब्रह्मगिरी अभिलेख में
C) शिलालेख 13 में
D) शिलालेख 14 में
Related Questions - 4
उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियाँ स्थित हैं?
A) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
B) गिरियक की पहाड़ियाँ
C) राजमहल की पहाड़ियाँ
D) राजगीर की पहाड़ियाँ
Related Questions - 5
बिहार राज्य का अपना कर प्राप्तियों में सर्वाधिक योगदान किसका रहता है?
A) राज्य उत्पाद कर का
B) बिक्री व्यापार आदि पर कर का
C) स्टाप एवं निबंधन शुल्क
D) वाहन कर का