Question :

बक्सर के युद्ध में ब्रिटिश सेनापति कौन था?


A) लार्ड क्लाईव
B) सर हेक्टर मुनरो
C) वैनसिटार्ट
D) मिडलटन

Answer : B

Description :


बक्सर का युद्ध (1764 ई.) में बंगाल के नवाब मीर कासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना को हेक्टर मुनरो के नेतृत्व में अंग्रेजों की सेना ने पराजित किया।


Related Questions - 1


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में लाल-बलुई मिट्टी का विस्तार किस पठारी भाग में पाया जाता है?


A) रोहतास
B) कैमूर
C) रोहतास एवं कैमूर
D) सोमेश्वर एवं हिमालय

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में दियारा भूमि को क्या कहा जाता है?


A) गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र
B) जलोढ़ मैदान
C) वर्षा ऋतु में डूबे हुए विशेष क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का एकमात्र तेल शोधक कारखाना किस स्थान पर है?


A) मुंगेर
B) बरौनी
C) सिन्दरी
D) डालमियानगर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के गन्ना उत्पादन क्षेत्र के घटते क्रम सही क्रम कौन-सा है?


A) पश्चिमी चंपारण-सारण-गोपालगंज-सीतामढ़ी
B) पश्चिमी चंपारण-गोपालगंज-पूर्वी चंपारण-सीतामढ़ी
C) गोपालगंज-पश्चिमी चंपारण-सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण
D) सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण-गोपालगंज-पश्चिमी चंपारण

View Answer