Question :

बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था ?


A) कुंवर सिंह ने
B) अलीवर्दी खां ने
C) अली गौहर ने
D) मीर कासिम ने

Answer : C

Description :


बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध अली गौहर ने किया था। अली गौहर ने बिहार में ब्रिटिश सत्ता के विरोध में प्रथम अभियान 1759 में आरम्भ किया। लेकिन क्लाइव ने इसके अभियान को सफल नहीं होने दिया तब अली गौहर वापस लौट गया। 1760 में दूसरी बार अली गौहर ने पटना में डेरा डाल दिया लेकिन इस समय मेजर नॉक्स ने उसे बिहार से वापस जाने पर मजबूर कर दिया। तीसरा अभियान 1761 में शुरू किया गया। इस बार वह पराजित हो गया और उसके सहयोगी जान लॉ को बन्दी बना लिया गया। शाह आलम ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार कर ली।


Related Questions - 1


चंद्रगुप्त मौर्य का राजप्रसाद कहाँ स्थित था?


A) कुम्हरार (पटना) में
B) राजगृह में
C) वैशाली में
D) मनेर में

View Answer

Related Questions - 2


‘आइसोपाम’ योजना के अंतर्गत दलहन, तिलहन एवं मक्का के सिंचाई के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है?


A) स्प्रिंकलर सेटों का वितरण
B) एच डी पी आई पी पाइपों का वितरण
C) (1) तथा (2) दोनों
D) केवल (1)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस नदी से त्रिवेणी नहर निकाली गई है?


A) गंगा
B) कोसी
C) सोन
D) गंडक

View Answer

Related Questions - 4


जय प्रकाश नारायण ने युवकों को गोरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित करने के लिए आजाद दस्ता का संगठन कहाँ किया था?


A) नेपाल में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) छपरा में

View Answer

Related Questions - 5


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधानसभा का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम-


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer