बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था ?
A) कुंवर सिंह ने
B) अलीवर्दी खां ने
C) अली गौहर ने
D) मीर कासिम ने
Answer : C
Description :
बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध अली गौहर ने किया था। अली गौहर ने बिहार में ब्रिटिश सत्ता के विरोध में प्रथम अभियान 1759 में आरम्भ किया। लेकिन क्लाइव ने इसके अभियान को सफल नहीं होने दिया तब अली गौहर वापस लौट गया। 1760 में दूसरी बार अली गौहर ने पटना में डेरा डाल दिया लेकिन इस समय मेजर नॉक्स ने उसे बिहार से वापस जाने पर मजबूर कर दिया। तीसरा अभियान 1761 में शुरू किया गया। इस बार वह पराजित हो गया और उसके सहयोगी जान लॉ को बन्दी बना लिया गया। शाह आलम ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार कर ली।
Related Questions - 1
उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?
A) मुहम्मद बिन तुगलक
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) महमूद तुगलक
Related Questions - 2
महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ था?
A) 1920 ई० में
B) 1917 ई० में
C) 1919 ई० में
D) 1930 ई० में
Related Questions - 3
हिन्दी साप्ताहिक देश का प्रकाशन प्रारंभ किसने किया था ?
A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अब्दुल बारी ने
C) मजहरुल हक ने
D) राजेन्द्र प्रसाद ने
Related Questions - 4
मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
A) वैशाली से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से
Related Questions - 5
महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें सम्मिलित थी-
A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी