Question :

बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था ?


A) कुंवर सिंह ने
B) अलीवर्दी खां ने
C) अली गौहर ने
D) मीर कासिम ने

Answer : C

Description :


बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध अली गौहर ने किया था। अली गौहर ने बिहार में ब्रिटिश सत्ता के विरोध में प्रथम अभियान 1759 में आरम्भ किया। लेकिन क्लाइव ने इसके अभियान को सफल नहीं होने दिया तब अली गौहर वापस लौट गया। 1760 में दूसरी बार अली गौहर ने पटना में डेरा डाल दिया लेकिन इस समय मेजर नॉक्स ने उसे बिहार से वापस जाने पर मजबूर कर दिया। तीसरा अभियान 1761 में शुरू किया गया। इस बार वह पराजित हो गया और उसके सहयोगी जान लॉ को बन्दी बना लिया गया। शाह आलम ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार कर ली।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की भू-आकृति किस आकार की है?


A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) वर्गाकार
D) अण्डाकार

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-


A) भारत के लगभग बराबर
B) भारत के तुलना में कम
C) भारत के तुलना में अधिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राज्य की मुख्य नकदी फसल कौन सी है?


A) चाय
B) रबड़
C) गन्ना
D) नारियल और कॉफी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांत के आरा से प्राप्त देवबर्नाक का लेख तथा शाहपुर (पटना) एवं मंदर (भागलपुर) से प्राप्त लेखों में किसके बारे में जानकारी मिलती है ?


A) मौर्य युग
B) नंद वंश
C) गुप्त युग
D) परवर्तीगुप्त वंश

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक-2000 को भारत के राष्ट्रपित को स्वीकृति किस तिथि को प्राप्त हुई?


A) 25 अप्रैल, 2000
B) 11 अगस्त, 2000
C) 28 अगस्त, 2000
D) 15 नवम्बर, 2000

View Answer