Question :

बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था ?


A) कुंवर सिंह ने
B) अलीवर्दी खां ने
C) अली गौहर ने
D) मीर कासिम ने

Answer : C

Description :


बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध अली गौहर ने किया था। अली गौहर ने बिहार में ब्रिटिश सत्ता के विरोध में प्रथम अभियान 1759 में आरम्भ किया। लेकिन क्लाइव ने इसके अभियान को सफल नहीं होने दिया तब अली गौहर वापस लौट गया। 1760 में दूसरी बार अली गौहर ने पटना में डेरा डाल दिया लेकिन इस समय मेजर नॉक्स ने उसे बिहार से वापस जाने पर मजबूर कर दिया। तीसरा अभियान 1761 में शुरू किया गया। इस बार वह पराजित हो गया और उसके सहयोगी जान लॉ को बन्दी बना लिया गया। शाह आलम ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार कर ली।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के बरौनी में स्थित तेलशोधक कारखाना किसकी क्षेत्रीय इकाई है?


A) ओᵒ एनᵒ जीᵒ सीᵒ
B) भारत पेट्रोलियम
C) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
D) भारतीय तेल निगम

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान किन जिलों के जमींदारों ने कंपनी की सहायता दी थी?


A) हथुआ
B) पंडौल
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2014 में बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ (NH) की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 3989 किᵒमीᵒ
B) 8156 किᵒमीᵒ
C) 3735 किᵒमीᵒ
D) 3818 किᵒमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


पुराना बिहार का कितना प्रतिशत जमीन लेकर झारखण्ड राज्य बना है?


A) 38.40%
B) 45.85%
C) 43.35%
D) 51.74%

View Answer