Question :

बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था ?


A) कुंवर सिंह ने
B) अलीवर्दी खां ने
C) अली गौहर ने
D) मीर कासिम ने

Answer : C

Description :


बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध अली गौहर ने किया था। अली गौहर ने बिहार में ब्रिटिश सत्ता के विरोध में प्रथम अभियान 1759 में आरम्भ किया। लेकिन क्लाइव ने इसके अभियान को सफल नहीं होने दिया तब अली गौहर वापस लौट गया। 1760 में दूसरी बार अली गौहर ने पटना में डेरा डाल दिया लेकिन इस समय मेजर नॉक्स ने उसे बिहार से वापस जाने पर मजबूर कर दिया। तीसरा अभियान 1761 में शुरू किया गया। इस बार वह पराजित हो गया और उसके सहयोगी जान लॉ को बन्दी बना लिया गया। शाह आलम ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार कर ली।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है-


A) पटना में स्थापित ‘निशान्त’ बेसहारा बालिकाओं के लिए बालिका गृह है
B) पटना में स्थापित ‘अपना घर’ निराश्रित बेसहारा बच्चों के लिए बाल गृह है
C) गंगा मेकांग योजना के अंतर्गत पाँच देशों (लाओस, कंबोडिया, म्यामार, थाइलैंड, वियतनाम) को पर्यटकों का विशेष चार्टर द्वारा पटना, नालंदा, बोधगया, परिभ्रमण।
D) राज्य के सर्वश्रेष्ठ किसान को ‘किसान रत्न’ की उपाधि एवं 3 लाख रुपये दिया जाता है।

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-


A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पशुधन की कुल संख्या है-


A) एक करोड़
B) दो करोड़
C) तीन करोड़ दस लाख
D) चार करोड़

View Answer

Related Questions - 4


चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"


A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य

View Answer

Related Questions - 5


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें-

 

दल प्रात्त सीटें
 (a) राष्ट्रीय जनता दल  1. 115
 (b) लोक जनशक्ति पार्टी  2. 3
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. 91
 (d) जनता दल यूनाइटेड  4. 22

 

 

कूटः A B C D


A) 1 2 4 3
B) 2 3 1 4
C) 4 2 3 1
D) 3 2 4 1

View Answer