बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था ?
A) कुंवर सिंह ने
B) अलीवर्दी खां ने
C) अली गौहर ने
D) मीर कासिम ने
Answer : C
Description :
बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध अली गौहर ने किया था। अली गौहर ने बिहार में ब्रिटिश सत्ता के विरोध में प्रथम अभियान 1759 में आरम्भ किया। लेकिन क्लाइव ने इसके अभियान को सफल नहीं होने दिया तब अली गौहर वापस लौट गया। 1760 में दूसरी बार अली गौहर ने पटना में डेरा डाल दिया लेकिन इस समय मेजर नॉक्स ने उसे बिहार से वापस जाने पर मजबूर कर दिया। तीसरा अभियान 1761 में शुरू किया गया। इस बार वह पराजित हो गया और उसके सहयोगी जान लॉ को बन्दी बना लिया गया। शाह आलम ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार कर ली।
Related Questions - 1
बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?
A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर
Related Questions - 2
अशोक के स्तम्भ लेख बिहार के किस जिले से प्राप्त हुई है?
A) पटना
B) वैशाली
C) चंपारण
D) नालंदा
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बिहार राज्य में कृषि की निम्न उत्पादकता का मुख्य कारण क्या है?
A) भूमि सुधार का अभाव
B) साख की अप्राप्ती
C) सिंचाई की अपर्याप्त व्यवस्था
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में 1857 की विद्रोह की शुरुआत कब हुई थी?
A) 10 मई, 1857 को
B) 11 जून, 1857 को
C) 1 जुलाई, 1857 को
D) 3 जुलाई, 1857 को