बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था ?
A) कुंवर सिंह ने
B) अलीवर्दी खां ने
C) अली गौहर ने
D) मीर कासिम ने
Answer : C
Description :
बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध अली गौहर ने किया था। अली गौहर ने बिहार में ब्रिटिश सत्ता के विरोध में प्रथम अभियान 1759 में आरम्भ किया। लेकिन क्लाइव ने इसके अभियान को सफल नहीं होने दिया तब अली गौहर वापस लौट गया। 1760 में दूसरी बार अली गौहर ने पटना में डेरा डाल दिया लेकिन इस समय मेजर नॉक्स ने उसे बिहार से वापस जाने पर मजबूर कर दिया। तीसरा अभियान 1761 में शुरू किया गया। इस बार वह पराजित हो गया और उसके सहयोगी जान लॉ को बन्दी बना लिया गया। शाह आलम ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार कर ली।
Related Questions - 1
किस क्रान्तिकारी पुस्तक को ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया था?
A) गणेश कथा
B) वीरगाथा
C) देशेर कथा
D) शिवाजी कथा
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार में 1857 की क्रांति के नेता बाबू कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ था?
A) 10 अप्रैल, 1858
B) 17 जून, 1858
C) 9 मई, 1858
D) 20 जून, 1858
Related Questions - 4
मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?
A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल
Related Questions - 5
बिहार से गुजरने वाला ग्रांड ट्रंक रोड को किस नाम से पुकारते हैं।
A) राष्ट्रीय राजमार्ग-7
B) राष्ट्रीय राजमार्ग-2
C) राष्ट्रीय राजमार्ग-3
D) राष्ट्रीय राजमार्ग-5