बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था ?
A) कुंवर सिंह ने
B) अलीवर्दी खां ने
C) अली गौहर ने
D) मीर कासिम ने
Answer : C
Description :
बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध अली गौहर ने किया था। अली गौहर ने बिहार में ब्रिटिश सत्ता के विरोध में प्रथम अभियान 1759 में आरम्भ किया। लेकिन क्लाइव ने इसके अभियान को सफल नहीं होने दिया तब अली गौहर वापस लौट गया। 1760 में दूसरी बार अली गौहर ने पटना में डेरा डाल दिया लेकिन इस समय मेजर नॉक्स ने उसे बिहार से वापस जाने पर मजबूर कर दिया। तीसरा अभियान 1761 में शुरू किया गया। इस बार वह पराजित हो गया और उसके सहयोगी जान लॉ को बन्दी बना लिया गया। शाह आलम ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार कर ली।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश के किस भाग में अर्द्धपर्णपाती वन पाये जाते हैं??
A) दक्षिमी गंगा के मैदान में
B) उत्तरी गंगा के मैदान में
C) छोटा नागपुर के पठारी भाग में
D) सोमेश्वर की पहाड़ियों में
Related Questions - 2
शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरांत हुई ?
A) कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध
B) सूरजगढ़ा का युद्ध
C) पानीपत का युद्ध
D) दौरा का युद्ध
Related Questions - 3
ई. पू. छठी शताब्दी में मगध में कौन राज्य स्थापित था?
A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश
Related Questions - 4
बिहार में ग्राम-पंचायत के एक सदस्य का चुनाव कितनी आबादी पर होता है?
A) 5000
B) 3000
C) 2000
D) 500
Related Questions - 5
बिहार राज्य में बंदूक बनाने का कारखाना कहाँ है?
A) भागलपुर
B) सीतामढ़ी
C) मुंगेर
D) पटना