Question :

बिहार मूल के मॉरीशस के राष्ट्रपिता एवं आधुनिक मॉरीशस के निर्माता स्वा. सर शिवसागर राम गुलाम की प्रतिमा कहाँ स्थापित की गई है?


A) आरा
B) हाजीपुर
C) पटना
D) छपरा

Answer : C

Description :


बिहार मूल के मॉरीशस के राष्ट्रपति एवं आधुनिक मॉरीशस के निर्माता स्व. सर शिवसागर राम गुलाम की प्रतिमा पटना में स्थापित की गई है।


Related Questions - 1


बिहार में उग्रवाद का मुख्य केंद्र् कौन-सा है?


A) जहानाबाद जिला है
B) गया जिला है
C) भोजपुर जिला है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित का सही अनुक्रम क्या है था?

 

(1) सारण अपराधी जिला घोषित

(2) मोहम्मद यूनुस बिहार के प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री बने

(3) बिहार

(4) सदाकत आश्रम की स्थापना

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर च चयन कीजिए:


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 4, 2, 1
D) 2, 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 3


बिहार मे सदावाही नहरों के सिंचाई अधिक प्रचलित कहाँ हैं?


A) मध्य बिहार में
B) उत्तर बिहार में
C) केंद्रीय बिहार में
D) दक्षिण बिहार में

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार के नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) भारत की तुलना में अधिक
B) भारत की तुलना में काफी कम
C) भारत की तुलना में लगभग बराबर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?


A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना

View Answer