Question :

प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब कौन बना था ?


A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम

Answer : A

Description :


1757 ई. में प्लासी का युद्ध लड़ा गया यह युद्ध ब्रिटिश कम्पनी और बंगाल के नवाब सिराजुद्दौजा के बीच लड़ा गया जिसमें अंग्रेजों की जीत हुई। अंग्रेजों ने मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया तथा उसके पुत्र मीरन को बिहार का उपनवाब बनाया। मीरन नाममात्र का प्रशासक था, परन्तु वास्तविक शक्ति बिहार के नायब नाजिम राजा रामनारायण के हाथ में रही।


Related Questions - 1


चन्द्रगुप्त मौर्य मगध नरेश कब बना था ?


A) 341 ई. पू.
B) 331 ई. पू.
C) 321 ई. पू
D) 311 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस नदी बांध के लिए पहली बार श्रमदान का प्रयोग हुआ तथा भारत सेवक समाज का गठन किया गया?


A) सोन बांध
B) कोसी बांध
C) गंडक बांध
D) बागमती बांध

View Answer

Related Questions - 3


झारखंड की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहार के जिलों का सही समूह है-


A) रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बक्सर, मुंगेर।
B) रोहतास, औरंगाबाद, खगड़िया, मुंगेर, शेखपुरा
C) रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार।
D) गया, औरंगाबाद, रोहतास, शेखपुरा, पूर्णिया, नालंदा, कटिहार।

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य सरकार ने महादलित आयोग का गठन कब किया है?


A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2008 में
C) जनवरी 2012 में
D) नवम्बर 2014 में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के रोहतास जिला में कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है?


A) चूना पत्थर
B) बॉक्साइट
C) क्वार्ट्ज
D) पाइराइट

View Answer