Question :

प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब कौन बना था ?


A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम

Answer : A

Description :


1757 ई. में प्लासी का युद्ध लड़ा गया यह युद्ध ब्रिटिश कम्पनी और बंगाल के नवाब सिराजुद्दौजा के बीच लड़ा गया जिसमें अंग्रेजों की जीत हुई। अंग्रेजों ने मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया तथा उसके पुत्र मीरन को बिहार का उपनवाब बनाया। मीरन नाममात्र का प्रशासक था, परन्तु वास्तविक शक्ति बिहार के नायब नाजिम राजा रामनारायण के हाथ में रही।


Related Questions - 1


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था ?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?


A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
B) तिरहुत क्षेत्र में
C) सारण क्षेत्र में
D) मगध क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 3


बोधगया-राजगीर-नालंदा टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए भारत सरकार ने कितनी राशि आवंटित की थी?


A) 1722.42 लाख
B) 16722.33 लाख
C) 1922.42 लाख
D) 1935.35 लाख

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई, इसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन था?


A) छपरा
B) गया
C) पटना
D) आरा

View Answer

Related Questions - 5


बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचाने वाला शासक कौन था ?


A) ग्रहवर्मन
B) हर्षवर्द्धन
C) शशांक
D) राज्यवर्द्धन

View Answer