Question :
A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम
Answer : A
प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब कौन बना था ?
A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम
Answer : A
Description :
1757 ई. में प्लासी का युद्ध लड़ा गया यह युद्ध ब्रिटिश कम्पनी और बंगाल के नवाब सिराजुद्दौजा के बीच लड़ा गया जिसमें अंग्रेजों की जीत हुई। अंग्रेजों ने मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया तथा उसके पुत्र मीरन को बिहार का उपनवाब बनाया। मीरन नाममात्र का प्रशासक था, परन्तु वास्तविक शक्ति बिहार के नायब नाजिम राजा रामनारायण के हाथ में रही।
Related Questions - 1
12 फरवरी 1999 को बिहार में कौन-सा राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?
A) चौथा राष्ट्रपति शासन
B) सातवाँ राष्ट्रपति शासन
C) आठवाँ राष्ट्रपति शासन
D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं
Related Questions - 2
बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।
A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग
Related Questions - 3
बिहार में पेट्रोलियम मिलने की संभावना किस जिले में है?
A) रक्सौल
B) किशनगंज
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?
A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ
Related Questions - 5
बिहार का वह जिला जो पश्चिम बंगाल एवं नेपाल दोनों को स्पर्श करती है?
A) पूर्णिया
B) कटिहार
C) किशनगंज
D) अररिया