Question :

प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब कौन बना था ?


A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम

Answer : A

Description :


1757 ई. में प्लासी का युद्ध लड़ा गया यह युद्ध ब्रिटिश कम्पनी और बंगाल के नवाब सिराजुद्दौजा के बीच लड़ा गया जिसमें अंग्रेजों की जीत हुई। अंग्रेजों ने मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया तथा उसके पुत्र मीरन को बिहार का उपनवाब बनाया। मीरन नाममात्र का प्रशासक था, परन्तु वास्तविक शक्ति बिहार के नायब नाजिम राजा रामनारायण के हाथ में रही।


Related Questions - 1


बिहार हेराल्ड के संपादक कौन थे?


A) महेश नारायण
B) गुरु प्रसाद सेन
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 2


मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम एक सबसीडी (Subsidy) आधारित योजना है जिसमें भागीदारी होती है।


A) नाबार्ड एवं केंद्र सरकार की
B) केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीयकृत बैंक की
C) योजना आयोग, रिजर्व बैंक एवें विश्व बैंक की
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कोसी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) सहरसा के निकट
B) कटिहार के निकट
C) पूर्णिया के निकट
D) खगड़िया के निकट

View Answer

Related Questions - 5


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer